पटना Live डेस्क। राजद सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री के घर मंगलवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे। बताया जा रहा है कि यह छापे लालू यादव से जुड़े 22 ठिकानों पर मारे गए। चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बढ़ी लालू प्रसाद यादव की मुश्किलों में और इजाफा हो सकता है। इनकम टैक्स विभाग ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटों के दिल्ली-एनसीआर में मौजूद 22 ठिकानों पर छापेमारी की है।
सुशील मोदी का कहना है कि उन्होंने लालू परिवार की 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति का मामला उठाया था। सुशील मोदी ने फिर अपना सवाल दोहराया कि प्रेमचंद गुप्ता ने क्यों करोड़ों की संपत्ति लालू परिवार को क्यों सौंपी थी? उन्होंने कहा कि अभी आयकर विभाग की छापेमारी की अभी जानकारी नहीं है।
Comments are closed.