बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में इन जिलों में होगी तेज हवा के साथ बारिश, अलर्ट जारी

727

पटना Live डेस्क। बिहार में मौसम का मिजाज रविवार से ही बदलने लगा है। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्‍य में 17 से 21 अक्‍टूबर के बीच बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसकी शुरुआत रविवार को हो चुकी है।18 और 19 अक्‍टूबर को राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बारिश के आसार हैं। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सिवान, सारण और गोपालगंज के साथ ही इससे लगने वाले जिलों में बारिश का प्रभाव अधिक रहने की उम्‍मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में पूर्वी हवा का प्रभाव अगले दो दिनों तक बने रहने की संभावना है। दो दिनों बाद प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह होने से तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, देर शाम राजधानी सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व, दक्षिण-पूर्व जिले के एक या दो स्थानों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन और बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 35।4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान दो डिग्री ऊपर 25।6 डिग्री दर्ज किया गया।

Comments are closed.