बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

अच्छी खबर – आईपीएस निशांत तिवारी के प्रयासों का असर घरवाले शराबी को कुछ यूं टांग कर थाने ले आये

209

पटना Live डेस्क। बिहार में पूर्ण शराबबन्दी है। इसको लेकर जनजागरण और जनसंवाद के जरिये एसपी पूर्णिया निशांत तिवारी के प्रयासों का असर स्पष्ट दिखता है।जिले में अपने प्रयासों से शराब सामाजिक बुराई है और नशा मुक्त जिले कार्यक्रम के तहत एसपी ने बेहद सकारात्मक पहल कर लोगो से नशेबाजों को बेधडक़ सुधारे ख़ातिर पुलिस पब्लिक सहयोग का बेहद कारगर समन्वय बना दिया है।                                                                                      इस असर भी जिले में दिखा जब बिहार के पूर्णिया के घरारी में एक शराबी को सुधारने ख़ातिर बॉस में तांग कर घर वाले खुद पुलिस के पास लेकर आये। इसे एक आईपीएस के सकारात्मक प्रयास का ही फलाफ़ल कहेंगे कि परिजन बेखटक शराबी को थाने लेकर पहुच गए। वही जिले में ये व्यवस्था पब्लिक द्वारा पियक्कड़ों के लिये की गई है। 

हुआ यूं कि पूर्णिया जिले में पूर्ण शरराबन्दी के बाद भी लाख प्रयासों के बाद जब एक पियक्कड़ नही सुधरा तो घरवालों को शराबी सदस्य को बांस में लटकाकर मजबूरन थाना ले जाना पड़ा।घटना पूर्णिया के धमदाहा प्रखंड के घरारी गांव की है जहां एक शख्स को बांस पर टांग को मीरगंज थाने ले जाया गया। बांस पर टांग कर ले जाये जा रहे रंजन यादव को देशी शराब पीने का ऐसा चस्का है कि शराबबंदी के बावजूद देशी शराब पीकर हर रोज अपने घर में महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट गाली-गलौज करता था।उसकी इस हरकत से आस-पड़ोस के लोग भी शर्मसार होते रहते पर रंजन सुधारने का नाम नही ले रहा था। अंत में लाचार परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और परिवार के सदस्यों ने नशे में धुत्त रंजन को बांस में लटकाकर घरारी गांव से तीन किमी दूर मीरगंज थाने पहुंचा दिया।इस अजूबे अंदाज को देखने के लिए रस्ते से थाने तक लोगों का मजमा बना रहा।पुलिस ने रंजन को जेल भेज दिया है।परिजनों ने राहत की सांस ली है।यूं तो कहने को ये बेहद छोटी घटना है पर इसका संदेश बहुत बड़ा और सार्थक है। एक आईपीएस के सतत प्रयास और लगातार जारी जनसंवाद का ही नतीजा है कि ग्रामीण और परिजन बेखटक शराबी को लेकर थाने पहुच जाते है। यह एक सकारात्मक असर है। तो दूसरी तरफ पुलिस को ग्रामीण क्षेत्रो में विशेष अभियान चलाने की जरूरत का भी घोतक है जहाँ अब भी देशी शराब बॉर्डर पार से पहुच रही है।

 

Comments are closed.