बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ईडको के चेयरमैन संजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर लोयोला एल्युमिनाई एसोसिएशन ने जताई खुशी

195

पटना Live डेस्क. राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन यानि ईडको के चेयरमैन-सह-डायरेक्टर संजय कुमार सिंह को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार-2017 से नवाजा है. राष्ट्रपति द्वारा संजय कुमार के पुरस्कार पाने के बाद लोयोला एल्युमिनाई एसोसिएशन ने खुशी जाहिर की है साथ ही संजय कुमार को बधाई दी है. दरअसल संजय कुमार पटना स्थित लोयोला हाईस्कूल के पूर्व छात्र रह चुके हैं और लोयोला एल्युमिनाई एसोसिएशन के आजीवन सदस्य भी हैं. संजय कुमार सिंह वर्तामन में उड़ीसा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वो मूल रुप से नालंदा जिले के रहने वाले हैं. पिछले दिनों ही प्रतिनियुक्ति पर उन्होंने गया और पटना के जिलाधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएँ दीं थीं बाद में वो मुख्यमंत्री के सचिव भी रहे थे.

ईडको को यह पुरस्कार उड़ीसा में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी के तहत खेल को प्रोत्साहित करने के लिए खास तौर पर प्रदान किया गया है. संजय कुमार सिंह ने ईडको के सीएमडी बनने के बाद उड़ीसा सरकार में इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट की इस सर्वौच्च संस्था को खेलकूद से जोड़कर क्रांतिकारी परिवर्तन किया.

दरअसल संजय कुमार सिंह ने उड़ीसा में हॉकी के खेल को प्रोत्साहित करने का बेहतरीन काम किया है. नेशनल हॉकी लीग की चैंपियन टीम कलिंगा लांसर्स इसका एक सबसे बढ़िया उदाहरण है, जिसमें संजय कुमार सिंह ने काफी मेहनत कर इस टीम को सर्वोच्च स्थान हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावी भी संजय कुमार सिंह कई दूसरे खेलों को भी आगे लाने के लिए अपना सपोर्ट दे रहे हैं.

इससे पहले patnalive.co.in वेबसाइट के संस्थापक सदस्यों और लोयला हाई स्कूल के ही अल्युमिनाई रह चुके कमर जावेद,एस एम फैसल सुलेमान और प्रशांत कुमार ने भी संजय कुमार सिंह को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने पर उन्हें हार्दिक बधाई दी साथ ही उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं भीं दीं. इसी तरह लोयोला एल्युमिनाई एसोसिएशन की तरफ से संजय कुमार सिंह को बधाई संदेश उड़ीसा भेजा गया है. भेजे गए बधाई संदेश में सुमन कुमार, कोषाध्यक्ष चंद्र विजय, प्रभात सिंह, निखिल आनंद, शैलेंद्र कुमार सिंह, मनोज प्रताप, अमर जायसवाल, राजन गौतम, बालाजी, सत्येंद्र सिंह, राजेश सिंह,  निशांत अग्रवाल,राकेश कपूर ने हस्ताक्षर किए हैं. इस मौके पर लोयोला एल्युमिनाई एसोसिएशन ने भविष्य में पटना में आयोजित होने वाले किसी कार्यक्रम में संजय कुमार सिंह को सम्मानित करने का फैसला भी लिया है.

Comments are closed.