बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग(Exclusive) आईजी पटना ,डीआईजी और एसएसपी पहुचे रौनक के घर दिया परिजनों को आश्वासन कोई नही बचेगा

213

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के अगमकुआ थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके के रहने वाले सुधीर कुमार नामक प्रोपर्टी डीलर के बेटे रौनक का अपहरण कर हत्या कर देने के बाद बिहार सरकार के आदेश पर जोनल आईजी नैयर हसनैन खान,डीआईजी राजेश कुमार एवं एसएसपी समेत तमामआला अधिकाकरियों ने पहुँच कर मकतूल के परिवार को सांत्वना दिया। साथ ही आईजी खान ने कड़ी कारवाई की बात कही ओर कहा कि कोई भी हो इस घटना मे कोई भी नही बचेगा। मामले की तह तक जाने खातिर विशेष टीम का गठन किया गया। प्रोपर्टी डीलर सुधीर कुमार के बेटे रौनक के अपहरण के बाद हत्या मामले की जांंच फिर से शुरू करने का आदेश जोनल आईजी नैयर हसनैन खां ने दिया हैं। इसके लिए एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में 10 सदस्यीय एसआईटी गठित किया हैं। इसमें सिटी एसपी ईस्ट विशाल शर्मा,एएसपी आॅपरेशन राकेश दुबे, एएसपी पटना सिटी हरिमोहन शुक्ला, एएसपी बाढ़ मनोज तिवारी ,चौक थाना के थानेदार अशोक पांडेय, स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह,एसआई विनय प्रकाश और मो. गुलाम मुस्तफा शामिल किया गया हैं।जोनल आईजी नैयर हसनैन खां मंगलवार को पीडि़त परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और हाल जाना।परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर कई सवाल खड़ा किया।आईजी ने पीडि़त परिजनों को आश्वासन दिया की हत्याकांड का निष्पक्ष जांच होगी और इसमें शामिल किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। यहीं नहीं मामले का स्पीडी ट्रायल भी कराया जायेगा। जहां तक खाकी की लापरवाही की बात है उसपर भी कार्रवाई होगी। पीडि़त परिजन से मिलने वाले में जोनल आईजी नैयर हसनैन खां,डीआईजी राजेश कुमार ,एसएसपी मनु महाराज ,सीटी एसपी विशाल शर्मा आदी शामिल थे।आईजी के आश्वासन के बाद पीडि़त परिजनों ने न्याय की एक आश जगी हैं। मीडिया से बोले आईजी ..

 

Comments are closed.