
इंडिया ने पहला विकेट शून्य पर ही खो दिया। रोहित शर्मा पारी की तीसरी ही गेंद पर चलते बने।फिर विराट कोहली भी पांच रन पर लौट गए। कोहली को जीवनदान भी मिला, लेकिन वह फायदा नहीं उठा पाए. टीम इंडिया ने छह रन तक में दो विकेट खो दिए। फिर 33 रन पर तीसरा विकेट (शिखर धवन- 21 रन) भी गिर गया।युवराज सिंह ने 22 रन बनाए।

पहले 10 ओवर में ही रोहित-विराट-धवन आउट
टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत शिखर धवन और रोहित शर्मा ने की। पाक गेंदबाजी की शुरुआत बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने की और तीसरी ही गेंद पर रोहित को पगबाधा आउट कर दिया। जुनैद खान ने दूसरे ओवर में दो रन दिए। तीसरे ओवर में मोहम्मद आमिर ने टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका दिया। उनकी तीसरी गेंद पर कोहली का पांच रन पर अजहर अली ने कैच छोड़ा, लेकिन चौथी गेंद पर कोहली को शादाब खान ने लपक लिया।यह ओवर मैडन रहा।पांचवें ओवर में धवन ने आमिर को दो चौके जड़े. कुल नौ रन आए। 5 ओवर में इंडिया- 16/2। वही छठे ओवर में युवराज ने चौका लगाकर पांच रन बनाए. सातवें ओवर में आमिर की गेंद पर लेगबाई से एक रन बना।आठवें ओवर में जुनैद खान को धवन ने दो चौके जड़े ओवर में नौ रन बने। नौवें ओवर में आमिर ने टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया।उन्होंने शिखर को 21 रन पर कीपर सरफराज से कैच करा दिया।दसवें ओवर में मोहम्मद हफीज को युवी ने तीन चौके जड़ दिए। ओवर में 14 रन दिए। 10 ओवर में इंडिया- 47/3।
टीम इंडिया 180 रन से हारी
मोहम्मद आमिर ने 11वां ओवर मैडन डाला. 12वें ओवर में गेंदबाजी में बदलाव हुआ और हसन अली आक्रमण पर आए. ओवर में तीन रन बने। 13वें ओवर मे खान ने युवराज सिंह (22) को पगबाधा आउट कर दिया। 14वें ओवर में एमएस धोनी भी चार पर कैच हो गए। 15वें ओवर में सात रन बने 16वें ओवर में पांच रन बने। 17वें ओवर में भी पांच रन बने और केदार जाधव (9) का विकेट गिरा. 18वें ओवर में आठ रन बने।19वें और 20वें ओवर में कुल 13 रन बने।21वें ओवर में नौ रन बने।
23वें ओवर में हार्दिक पांड्या ने लगातार तीन छक्के और एक चौका लगाया।ओवर में 23 रन बने 24वें ओवर में छह रन बने।25वें ओवर में तीन रन आए. 26वें ओवर में पांड्या ने दो छक्के लगाते हुए ओवर में 15 रन बना लिए।27वें ओवर में पांड्या (76 रन, 43 गेंद) रनआउट हो गए। फिर तो 28वें ओवर में आठवां विकेट गिर गया. जडेजा 15 रन बनाकर लौटे. 29वें ओवर में अश्विन (1) आउट हुए। 31वें ओवर में टीम इंडिया 158 रन पर सिमट गई।
Comments are closed.