बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग (Exclusive वीडियो) पति पत्नी की निर्मम हत्या से दहला पटना का नौबतपुर

170

पटना Live डेस्क। पटना जिले के नौबतपुर थाना अंतर्गत फरीदपुरा में विश्वनाथ उपाध्याय एवं उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 2 बजे की बताई जा रही है बाइक पर सवार दो लोग आये और पहले गली में पत्नी कुसुम देवी को गोली मारी,आवाज सुन घर से बाहर आये विश्वनाथ तो उन्हें भी गोली मार दी गई। बताया जा रकह है कि मृतक दम्पति एक पुत्र की 10 वर्ष पूर्व हथियार से काट कर हत्या कर दी गई थी। उस मामले में मकतूल पति पत्नी गवाह थे। दोनों पति ही सिर्फ गाँव मे रहते थे। बाक़ी अन्य दो बेटे सभापति और पशुपति दोनों शादी शुदा है लेकिन वह सब बाहर रहता है। दोनों की लाश पड़ी है पुलिस ग्रामीणों से पुछताछ कर रही।

Comments are closed.