बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मधेपुरा: नहर में बहकर आयीं सैंकड़ों मृत गाएं,लोगों में हैरत और गुस्सा

291

पटना Live डेस्क.  मधेपुरा जिले में पानी में बहकर आए मृत पशुओं को देखकर हर कोई हैरत में है..मामला जिले के मुरलीगंज प्रखंड के अंतर्गत आने वाली पकिलपार नहर की है जहां अचानक से सैकड़ों मृत गाएं बहकर आने लगीं और एक जगह जाकर जमा हो गईं..पहले तो लोगों ने इस बात की ओर ध्यान नहीं दिया..लेकिन जब नहर में दो सौ से ज्याद गाएं जमा हो गईं तो लोगों ने मामले की छानबीन शुरु कर दी और पुलिस को जानकारी दी..कुछ लोगों ने इसे आने वाली आपदा की आशंका बताया तो कुछ लोगों ने लोगों की शरारत.. नहर में करीब करीब 200 से अधिक मरी हुई गायें बहकर आईं हैं और उसके बाद भी लगातार गायों के बहकर आने का सिलसिला जारी है… घटना के बाद तरह-तरह की बातें की जा रही हैं.. लोगों के बीच आक्रोश भी देखा जा रहा है..इन मरी हुई गायों को देखने के लिए नहर के किनारे लोगों की काफी भीड़ लग गई है..

ग्रामीणों में गौ हत्या को लेकर आक्रोश पनप रहा है.. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच चुके हैं और प्रशासन लोगों को समझा-बुझा रहा है..

 

Comments are closed.