बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार के इस जिले में मिनी गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार बरामद

221

पटना Live डेस्क। बिहार के औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के नोआंव गांव में गुप्त सूचना के आधार पर मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है। भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। कई आपत्तिजनक उपकरण बरामद कर मिनी गन फैक्ट्री के संचालक रोशन विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
छापेमारी में पुलिस ने तीन देसी थ्रीनट बंदूक, एक देसी कट्टा, एक अर्ध निर्मित देसी कट्टा, 12 बोर का अर्ध निर्मित बंदूक का बैरल 35 पीस, 8 एमएम का जिंदा कारतूस दो पीस, 12 बोर की एक गोली , सात खोखा बरामद किया है। गौरतलब है कि अपराधी बड़े पैमाने पर अवैध हथियार का निर्माण कर अपराधियों को अवैध हथियार बिक्री कर रहा था। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर दाउदनगर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी की गई।
औरंगाबाद जिले के एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठन किया गया था। एसडीपीओ के निर्देश में टीम गठन कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। भारी मात्रा में सामान और हथियार बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में भी रोशन विश्वकर्मा घर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ था जिसमें वो जेल गया हुआ था। इस टीम में सभी पुलिसकर्मियों सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Comments are closed.