बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

फ्लाइट में साढ़े तीन घंटे तक बम तलाशती रहीं एजेंसियां, नौसेना कैप्टन से एयर इंडिया के स्टाफ का विवाद, उड़ी बम की अफवाह

175

# एयर इंडिया के स्टाफ ने कैप्टन भानु को कहा कि हो सकता है आपने कहीं फ्लाइट में बम रख दिया हो तो… ?

पटना Live डेस्क। रविवार को दिल्ली से वाया जोधपुर जयपुर जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट को जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। प्लेन में सवार रहे एक नेवी ऑफिसर ने तथाकथित रूप से क्रू से कहा कि उसने फ्लाइट में बम प्लांट किया है। तब तक प्लेन जयपुर के लिए उड़ान भर चुका था। इसके बाद क्रू ने फ्लाइट वापस जोधपुर में लैंड कराई। जांच में बम की खबर अफवाह साबित हुई। पुलिस ने पूछताछ के लिए अफसर को हिरासत में ले लिया है।

जोधपुर में उतरना चाहता था अफसर

मिली जानकारी के मुताबिक,नेवल ऑफिसर ने दिल्ली से जयपुर के लिए टिकट बुक कराई थी,लेकिन वह जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरना चाहता था, लेकिन क्रू ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। इसके बाद ऑफिसर ने क्रू को धमकी देते हुए कहा कि उसने फ्लाइट में एक बम प्लांट किया है। इसके बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग हुई और सर्च ऑपरेशन चलाया गया।


एयर इंडिया की एक फ्लाइट में बम होने की अफवाह के बाद रविवार को राजस्थान के जोधपुर एयरपोर्ट पर करीब 3 घंटे तक हड़कम्प मचा रहा। एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार नेवी के कैप्टन भानु गोदारा सवार थे और उनका टिकट दिल्ली से जयपुर तक का था,लेकिन वह जोधपुर उतरना चाह रहे थे।लेकिन एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ ने इसकी परमिशन नहीं दी। इसके बाद बात इतनी बढ़ी कि पूरे एयरपोर्ट में हड़कंप मच गया। जोधपुर उतरने और फ्लाइट में बम होने का यह नाटकीय घटनाक्रम पूरे तीन-साढ़े तीन घंटे चला और फ्लाइट तब तक जोधपुर ही अटकी रही।

यह है पूरा घटनाक्रम

जैसे ही फ्लाइट दिल्ली से जोधपुर पहुंची जोधपुर से फ्लाइट जयपुर होकर दिल्ली जानी थी। कैप्टन भानु ने एयर इंडिया की एयर होस्टेस को जोधपुर उतरने के लिए कहा,एयर होस्टेस ने ग्राउंड अधिकारियों से बातचीत करने के लिए कहा। कैप्टन भानु ने ग्राउंड पर उपस्थित अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने जोधपुर उतरने के लिए असमर्थता जाहिर की,इसके बाद फ्लाइट को जयपुर के लिए रवाना करने की तैयारी कर ली गई। जब कैप्टन को जोधपुर नहीं उतारा गया तो उन्होंने बार-बार अधिकारियों से जोधपुर उतरने के लिए निवेदन किया।

 

पत्नी के प्रेग्नेंट होने की बात पर अपील

कैप्टन भानु ने अधिकारियों को अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की भी बात कही। सोमवार को डिलीवरी डेट होने की भी जानकारी दी परंतु एयर इंडिया के ग्राउंड स्टाफ ने उनकी एक न सुनी।दोनों तरफ अब बात कहासुनी तक पहुंच गई।

फ्लाइट में बम रखने की बात

 एयर इंडिया के स्टाफ ने कैप्टन भानु को कहा कि हो सकता है आपने कहीं फ्लाइट में बम रख दिया हो तो… ? कैप्टन भानु ने कहा कि अगर बम रख दिया है तो तुम जांच कर लो। इसके बाद यह मामला ज्यादा बढ़ता गया और एयर इंडिया के कर्मचारियों ने सीआईएसएफ को इसकी सूचना दी। सीआईएसएफ तुरंत हरकत में आई और फ्लाइट को खाली करवाया गया। इसकी सूचना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तक भी दी गई।

6:30 बजे उड़ान भरी

मामला इतने आगे बढ़ गया था कि पूरे एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बम होने का हड़कंप मच गया। वहीं फ्लाइट में सवार यात्रियों को भी फ्लाइट से उतार दिया गया। यह फ्लाइट जोधपुर से दोपहर 3:00 बजे रवाना होनी थी जो कि शाम 6:30 बजे जयपुर के लिए रवाना हो सकी।

कैप्टन भानु ने स्टेटमेंट देकर बताई आपबीती

एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कैप्टन भानु ने बताया कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है और उसकी डिलीवरी डेट सोमवार की दे रखी है। मैं विशाखापट्टनम में नेवी में कैप्टन के पद पर तैनात हूं।मैंने इमरजेंसी लीव ली,विशाखापट्टनम से दिल्ली पहुंचा और दिल्ली से मैंने जयपुर का टिकट ले रखा था। वहीं यह फ्लाइट जोधपुर होकर जयपुर जा रही थी  मैंने जोधपुर उतरने के लिए अनुमति मांगी थी परंतु एयर इंडिया के अधिकारियों ने मेरी एक भी नहीं सुनी। मैंने इस पूरी घटनाक्रम का स्टेटमेंट उच्च अधिकारियों को दे दिया है।

डीसीपी का बयान

इस विवाद और घटना के बाबत अमनदीप सिंह कपूर, डीसीपी, जोधपुर ईस्ट ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि फ्लाइट में जो व्यक्ति थे उनकी ग्राउंड स्टाफ से किसी बात को लेकर बहस हो गई। उन्हें जोधपुर उतरना था। जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती थी।इसके बाद बात बढ़ गई और आगे की घटनाक्रम है उसकी हम जांच कर रहे हैं।

Comments are closed.