कुबेर पांडेय/मोतिहारी
पटना Live डेस्क. मोतिहारी में तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली. मामला जिले के चिरैया थाना इलाके के मोतिहारी-ढाका सड़क पर का है. जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉरपियो ने दो बाइकों में टक्कर मार दी,जिसमें तीन बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.इस भीषण दुर्घटना में दो बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए.घटना में शामिल तीनों मृतक और दोनों जख्मी फेनहारा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.जानकारी के मुताबिक फेनहारा गांव के रहने वाले पांच युवक दो बाइकों पर सवार होकर चिरैया में हो रहे गणेश पूजा को देखने निकले थे, लेकिन रास्ते में ही तेज रफ्तार स्कॉरपियो ने दोनों बाइक को जोरदार ठोकर मार दी जिमसें तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.घटना में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हे बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और पुलिस दोनों मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई है।
Comments are closed.