बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार में MLC के मनोनयन को लेकर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

528

पटना Live डेस्क। बिहार में हाल ही राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के मनोनयन को लेकर पटना हाईकोर्ट में तीन याचिकाएं दायर की गई हैं। इसे लेकर कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। कल सोमवार को सुनवाई हुई और आज भी सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट के खंडपीठ ने इस मामले में एमएलसी की लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है।
दरअसल, बिहार में पिछले दिनों राज्यपाल कोटे से 12 एमएलसी का मनोनयन किया गया है। इसे लेकर तीन आवेदनकर्ताओं ने चुनौती दी है। चुनौती देने वालों में बसंत कुमार चौधरी, डॉ दुलार बाबू ठाकुर व विजय कुमार शामिल हैं। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल व न्यायमूर्ति एस कुमार के खंडपीठ ने सुनवाई की।
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि राज्यपाल कोटे के मामले में भारत का संविधान साहित्य, कलाकार, वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता व कॉपरेटिव मूवमेंट से जुड़े आदि खास लोगों को मनोनीत करने की इजाजत देता है। लेकिन जिन लोगों का मनोनयन किया गया है, उसमें संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। अधिवक्ता निर्भय प्रशांत एवं अधिवक्ता प्रभा शंकर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उच्च न्यायालय ने इस याचिका को आगे की सुनवाई के लिए लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है।

Comments are closed.