बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) LockDown में चल रहा था अवैध गेसिंग का अड्डा,पुलिस ने डाली दबिश 25 को किया गिरफ्तार

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में गेसिंग के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर 25 जुआरियों को किया गिरफ्तार।

1,176

पटना Live डेस्क। राजधानी में Lockdown लगा है लेकिन अपराधियों और जरायमपेशा लगातार इसको ठेंगा दिखाते हुए न केवल वारदातों को अंजाम दे रहे है बल्कि बाकायदा गेसिंग के अवैध धंधे को भी चला रहे है। इसका खुलासा तब हुआ जबपटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के समीप झोपड़ी नुमा परिसर में पुलिस ने छापेमारी कर 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले पर आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बजरंगपुरी नहर स्थित झोपड़ी नुमा परिसर में लॉक डाउन का उल्लंघन कर लोग एकत्रित हुए है और जुआं खेलने व खेलाने का कार्य कर रहे है।

जिसकी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है वही उनके पास से नगद रुपये व जुआ सामग्री सामान बरामद किया गया है। बताया जाता है कि लॉक डाउन की वजह से बाजार बंद पड़े हुए है जिसको लेकर लोग एकत्रित होकर जुआ खेलने व खेलाने का काम किया जाता था। फिलहाल पुलिस ने सभी गिरफ्तार जुआरियों को पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Comments are closed.