बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जीएसटी लाया बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत!

187

पटना Live डेस्क. जीएसटी राज्य के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर लाया है. जीएसटी लागू होने के चलते कोयले पर लगाए जाने वाले टैक्स में कमी हुई है जिससे ये उम्मीद है कि लोगों को बिजली बिलों के भुगतान में पांच से दस पैसे प्रति युनिट की राहत मिल सकती है. राज्य सरकार ने हाल ही में बिजली की दरों में बढोतरी की थी जिसके बाद राज्य में बिजली महंगी हो गई थी और लोग उससे नाराज भी थे.
बताया जा रहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद सबसे ज्यादा कोयले की कीमत में कमी हुई है. कोयले पर लगने वाले टैक्स के दर में काफी कटौती हुई है. इस कटौती का सीधा असर बिजली कंपनियों पर पड़ेगा, जब उन्हें कोयले की आपूर्ति सस्ते में होगी, तो स्वाभाविक है कि बिजली सस्ती मिलेगी।
जीएसटी लागू होने के बाद कोयले पर लगने वाला टैक्स 11.7% से घटकर 5% हो गया है. इससे साफ है कि थर्मल एनर्जी का खर्च कम होगा तो बिजली की दरों पर भी उसका असर होगा. इस टैक्स कटौती के बाद बिजली के दरों में कटौती के कयास लगाए जा रहे हैं.

Comments are closed.