बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News-पटना में दो पक्षो में खूंरेजी मारपीट और चाकूबाजी में महिला समेत छह जख्मी, तीन पटना रेफर

905

पटना Live डेस्क। राजधानी में कोरोना के कहर के बीच नौबतपुर थाना क्षेत्र के परसा गांव में गुरुवार को बोरिंग से पानी पटाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर लाठी- डंडे चले और चाकूबाजी हुआ, जिसमें महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को परिजनों ने रोते बिलखते इलाज के लिए आनन-फानन में नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले आये। जहां से प्राथमिक इलाज़ के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुए एक पक्ष से रजनीश सिंह, अनीश कुमार और सुनैना देवी को पटना रेफर कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष से सुधीर सिंह, प्रिंस कुमार और शिव प्रसाद सिंह को इलाज जारी है। बताया जाता है कि परसा गांव के रजनीश सिंह और उनके पड़ोसी शिव प्रसाद सिंह के बीच काफी दिनों से बोरिंग से पानी पटाने को लेकर विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों पड़ोसियों के बीच बोरिंग से पानी पटाने को लेकर विवाद होता रहता था। इसी विवाद को लेकर शिव प्रसाद सिंह ने दो दिन पहले नौबतपुर थाने में आवेदन दिया था।

                 जिसके बाद गुरुवार को दोपहर को पुलिस मामले की जांच करने परसा गांव पहुंची थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में नोकझोंक हुई। नोकझोंक के बाद मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता गया। इसी बीच दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले और चाकूबाजी भी की गई। जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। शिकायत करने दोनों पक्ष थाना पहुंचे तो पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

                गुरुवार दोपहर हुई मारपीट और चाकूबाजी की घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की बात सामने आई है। नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया की मामले की छानबीन की जा रही है। फर्दबयान आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.