बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

टूट गया महागठबंधन, RJD के खिलाफ कांग्रेस ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उतारे उम्मीदवार

255

पटना Live डेस्क। कांग्रेस ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान से अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। मुंगेर के तारापुर से राजेश कुमार मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। दोनों नामों की घोषणा अधिकारिक रूप से कर दी गयी।

उधर आरजेडी ने भी दोनों सीटों से अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में कांग्रेस की ओर से भी अपने प्रत्याशी उतारे जाने से महागठबंधन में ही युद्ध छिड़ गया है। कांग्रेस पहले कुशेश्वर स्थान से चुनाव लड़ने की बात कह रही थी। जिसे आरजेडी ने देने के इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों ही सीटों पर कांग्रेस की ओर उम्मीदवार उतार दिए गए।

दरअसल, बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। एक तारापुर और दूसरा कुशेश्वर स्थान। 2020 में तारापुर आरजेडी तो कुशेश्वर स्थान कांग्रेस के कोटे में गया था। दोनों जगहों के विधायकों के निधन के बाद सीटें खाली हो गई हैं। लेकिन महागठबंधन में दरार तब पड़ गई, जब आरजेडी ने दोनों ही सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार दिया। इसके बाद से कांग्रेस  ने भी दोनों सीटों पर प्रत्याशी उतार दिया है।

Comments are closed.