बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

निगाहें जेडीयू विधायक दल की बैठक पर,राज्यपाल ने रद्द किया कोलकाता वापस जाने का कार्यक्रम

192

पटना Live डेस्क. बिहार में बढ़ती सियासी खींचतान के बीच राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कोलकाता वापस जाने का आज शाम का कार्यक्रम रद्द कर दिया है. राज्यपाल आज शाम ही वापस कोलकाता लौटने वाले थे. बंगाल के गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी फिलहाल बिहार के राज्यपाल के भी अतिरिक्त प्रभार में हैं. पटना में राज्यपाल के कोलकाता वापस नहीं लौटने की खबर के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल आज ही राजद के विधायक दल की अहम बैठक हुई है जिसमें खुद लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे से साफ इनकार कर दिया है. बाद में तेजस्वी यादव ने भी यह साफ कर दिया कि जब नीतीश कुमार ने उनका इस्तीफा मांगा ही नहीं तो फिर इस्तीफे का सवाल कहां उठता है. सो वो इस्तीफा नहीं देंगे. इस खबर के बाद पटना का सियासी तापमान चरम पर पहुंच गया है और अब इंतजार जेडीयू के विधायक दल की बैठक के फैसले को लेकर है. कायस लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में नीतीश कुमार बड़ा फैसले ले सकते हैं.

बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र भी 28 जुलाई से शुरु हो रहा है ऐसे में महागठबंधन में शामिल दोनों बड़े दल अपने-अपने स्टैंड पर कायम हैं. जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार विधानसभा सत्र के दौरान अपनायी जाने वाली रणनीति का खुलासा कर सकते हैं. साथ ही नीतीश कुमार के अबतक के रूख को देखते हुए ये साफ कहा जा सकता है कि भ्रष्टाचार के मसले पर वो कोई समझौता करते दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में ये लग रहा है कि पार्टी विधायक दल की बैठक में कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

Comments are closed.