बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BSEB मैट्रिक-इंटर के छात्रों को लिए अच्छी खबर, अब 3 सितंबर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क जमा

277

पटना Live डेस्क। बिहार बोर्ड में मैट्रिक और इंटर के छात्रों की मुश्किलें थोड़ी आसान कर दी है। मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन आवेदन व एग्जाम शुल्क की डेट बढ़ा दी गई है। पूर्व में 14 से 24 अगस्त तक इसे निर्धारित किया गया था ।लेकिन अब इसे 3 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कहना है कि इससे छात्र छात्राओं को पर्याप्त समय मिल जाएगा।

Bihar Board 12th Admit Card 2021 at bsebinteredu.in - BSEB Inter Admit Card  Download

बिहार बोर्ड ने कहा है कि मैट्रिक व इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 को लेकर डेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इससे छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा करने को लेकर आसानी होगी। पहले से 14 से 24 अगस्त तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित थी। अब स्टूडेंट्स 3 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। पहले दिए गए मौकों के बाद भी किसी अभ्यर्थी के रजिस्ट्रेशन कार्ड में गलती रह गई हो तो उसे सबसे पहले संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान के द्वारा समिति के पोर्टल पर ऑनलाइन सुधार किया जाएगा। उसके बाद संशोधित रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के आधार पर परीक्षा आवेदन भरा जाएगा। यह सुधार भी 3 सितंबर तक ही हो सकते हैं।

How to Apply for Jobs Online

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का कहना है कि अभ्यर्थी के रजिस्ट्रेशन कार्ड में गलती रह गई हो तो वह 3 सितंबर तक सुधार करा लें नहीं तो इसके बाद किसी प्रकार के सुधार को मंजूरी नहीं दी जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने या परीक्षा शुल्क जमा करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नं0-0612-2230039 एवं 2235161 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा reg।bsebhelpdesk@gmail।com पर सूचित कर परीक्षा आवेदन भरने एवं शुल्क जमा करने से संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता है।

Bihar Board Registration 2019: BSEB extends online application form date  for class 10th and class 12th, check details here

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। पहले से समिति प्रशासन ने नामांकन के लिए 24 अगस्त को अंतिम तिथि निर्धारित की थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। अब तक नामांकन नहीं ले सके पहली मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी इस अवधि में नामांकन ले सकेंगे। वहीं विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के बाद स्लाइडअप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि भी 25 से 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। साथ ही जिन विद्यार्थियों का प्रथम चयन सूची में कहीं भी नहीं हुआ हो, उनके लिए नया विकल्प भरने की तिथि को 25 अगस्त से 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। दूसरी ओर शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों को 31 अगस्त तक नामांकित विद्यार्थियों का ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेशन एक सितंबर तक कर देना है।

Comments are closed.