बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (CCtv फुटेज) SP सिटी विनय तिवारी के नेतृत्व में कदमकुआं थाने को मिली जबरदस्त सफलता, पटना में खौफ बनी व्हाइट अपाची वाले लुटेरे गैंग का पर्दाफाश,पुलिसवाले का बेटा समेत 6 शातिर पिस्टल समेत गिरफ्तार 

390

पटना Live डेस्क। राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल और गोल्ड चेन स्नैचिंग कर पटना पुलिस का सुखचैन छीन लेने वाले कुख्यात लुटेरे गिरोह को सिटी एसपी (मध्य) विनय कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में कदमकुआं थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए धर दबोचा है। साथ ही इस बेहद शातिर और तकनीकी दक्षता वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। गिरफ्तार अपराधियों से और उनकी निशान देही पर पुलिस टीम ने बाकायदा कई महंगे मोबाइल, पिस्टल और गोल्ड चेन के टुकड़े समेत व्हाइट अपाची को भी बरामद कर लिया है। इस गैंग में हाईकोर्ट के वकील,व्यवसाई और अन्य लोगो के साथ पुलिसवाले का बेटा भी शामिल है, जिसे गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ्तार ख़ाकीवाले का बेटा दबोचे गए बेहद दुःसाहसी और शातिर गैंग का सरगना है।

सिटी एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर इंस्पेक्टर निशिकांत की कड़ी मेहनत और सटीक नेटवर्किंग से मिली इस सफलता से न केवल कदमकुआं थाना क्षेत्र बल्कि आसपास के कई थानों के दर्ज़नो मोबाइल और चेन लूट कांडो का उद्भेदन हो गया है। वही, इस जबरदस्त सफलता का ही फलाफल है कि  विगत दिनों पुनाईचक में लेटेस्ट और बेहद (तकरीबन 1 लाख से ज्यादा मूल्य) महंगे मोबाइल फ़ोन लूट काण्ड का न केवल खुलासा हुआ है बल्कि उक्त मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। इस बेहद बड़ी सफलता की वजह से शहर के कई थानों की पुलिस कदमकुआं थानेदार के न केवल सतत संपर्क में है बल्कि कोतवाली और शास्त्रीनगर थाना पुलिस तो बाकायदा लूटकांडो की फाइलें और सीसीटीवी फुटेज लेकर थाना हाजत में कैद अपराधियों से मिलान करने ही पहुच गई। यह सफलता सिटी एसपी विनय तिवारी के सटीक दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए थानाध्यक्ष निशिकांत निशी के बेहतरीन टीम कॉम्बिनेशन और रातदिन किये गए अथक ताबड़तोड छापेमारी का नतीजा हैं।

पहले आप इस शातिरों की करतूत का कदमकुआं थाना क्षेत्र में अंजाम दिए गए काण्ड का CCTv फुटेज देखिए।

घटना की जानकारी के बाद सीसीटीवी और अन्य सूत्रों से जानकारी इकट्ठा करने के बाद थानाध्यक्ष ने इस कांड के उद्भेदन को न केवल अपना लक्ष्य बनाया बल्कि वरीय अधिकारियों को हर तथ्य से अवगत कराते हुए उनका मार्गदर्शन और दिशानिर्देश प्राप्त किया। मिले निर्देशो के आलोक में थानेदार ने अपने सहकर्मियों सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, अरुण कुमार और अन्य को लेकर तय लक्ष्य ख़ातिर ऑपरेशन-क्रैक डाउन को शुरू कर दिया गया। लुटेरों की गिरफ्तारी तय थी बस कही फरार न हो जाये इसी का भय था।इसी लिए समय के साथ जंग थी तो न खाने का चिंता न कपड़े का सहूर बस सिर्फ अपराधियों की गिरफ़्तारी का ही ध्येय था।

कहते है जब जंग खुद से हो और समाज की बेहतरी ही उद्देश्य हो तो समय तो महज एक पैमाना बन जाता है। फलाफल सामने है। एक बेहद शातिर और प्रोफेशनल गैंग जो तकनीक को समझता और इस्तेमाल में माहिर को गिरफ्तार करना आसान तो कतई नही रहा होगा। लेकिन समय की कसौटी पर खरा उतरते हुए महज़ 40 घंटों में स्वयं थानेदार और उनकी टीम जिसमे सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार, आरक्षी अरुण कुमार और आरक्षी पाठक समेत अन्य सहयोगियों के साथ बिना सोए शहर के लगभग चालीस घण्टो में ग्रामीण क्षेत्रो समेत लगभग आधा दर्जन थाना क्षेत्रों की खाक छानते हुए पूरे गिरोह को धर दबोचा। इस दौरान टीम के सदस्य कभी घरों से ज़मीन पर कूदे कभी कुत्तों ने दौड़ाया तो कभी घण्टो घुप्प अंधेरे में मच्छरों के बीच बैठे टारगेट का इंतजार करते रहे।

                     हद तो तब हो गई जब सरगना की गिरफ्तारी ख़ातिर घर मे जांबाज आरक्षी अरुण कुमार और पाठक समेत अन्य घुसे और वो घर के पीछे के दरवाजे से निकलकर भागने लगा, घुप्प अंधेरे में उसे भागता देख दोनो भी दौड़ पड़े लेकिन अंधेरे में अंदाज़ा न मिला और दो धड़ाम से गड्ढे में गिर पड़े फिर भी हिम्मत नही हारे और गिरते पड़ते खदेड़ते हुए शातिर को धर लिया।

थानेदार के नेतृत्व में इस दस्ते पर बस एक ही धुन सवार थी,  काण्ड के आरोपियों की गिरफ्तारी। टीम के अदम्य अभियान का ही नतीजा रहा कि सभी शातिर पुलिस की गिरफ्तर में न केवल खड़े है बल्कि दर्ज़नो अन्य कांडो का सफल उद्भेदन हो गया। वही इस सफलता के बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि

पढ़े लिखे बेहद शातिर है गिरफ्तार गिरोहबाज

पटना पुलिस ख़ातिर सिरदर्द बन चुका यह गिरोह बेहद शातिर और प्रोफेशनल है। गिरफ्तार सभी युवक बेहद शातिर है। पढ़े लिखे और तकनीकी तौर पर कुछ तो बेहद जानकर भी है। इस गिरोह में शामिल सभी का काम तय है। जैसे कौन बाइक चलायेगा ? कौन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देगा ? हथियार कहा रखा जाएगा ? लुटे गये मोबाइल को कहा और कौन खपायेगा ? लॉक कहा टूटेगा ? लूट के बाद हिस्सा का बंटवारा कैसे होगा किसे कितना हिस्सा मिलेगा ?गिरफ्तार सभी नशे के आदि है फिर भी ये पढ़े लिखे नशे की पिनक में भी बेहद शातिराना ढंग से काण्ड को अंजाम देते रहे है। जैसे टारगेट हीट करते ही कैसे भागना है बाइक खड़ी करनी है इत्यादि पहले तय कर लेते और टारगेट हीट कर बड़े आराम से शहर की भीड़ में गुम हो जाते।

कौन कौन और कहा कहा से गये दबोचे 

 शातिरों की गिरफ्तारी के बाबत कदमकुआं थानाध्यक्ष निशी कांत निशी ने बताया कि विगत दिनों राजेन्द्र नगर रोड नम्बर 10 और 8 के मुहाने पर शाम के समय पैदल आये हथियारबन्द अपराधियों ने पीछे से एक महिला का चेन झपट लिया था। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान की कवायद आरम्भ की गयी। मिले फुटेज के आधार पर सबसे पहले लोहानीपुर से भोलू कुमार को चिन्हित कर उसको हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई। तदुरान्त काण्ड में शामिल उनके अन्य साथी की पहचान मुकम्मल की गई।

वही प्राप्त सीसीटीवी में बेहद गौर से देखने पर एक बाइक का भी घटना में फरार होने ख़ातिर प्रयोग में लाये जाने का आभास मिला था, इन तमाम बातों को घटना क्रम से मिलान करने पर कदमकुआ थानाध्यक्ष को इस बात का इल्म हो चुका था कि काण्ड को कारित किसी गिरोह द्वारा किया गया है। अबतक गिरोह के 2 शातिर भोलू और एक अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी थी। बारी अब पूरे गिरोह के पर्दाफाश की थी।

मामले के बारे में कदम कुआं थाना प्रभारी ने बताया कि चेन स्नैचिंग मामले में इन पांचों अपराधियों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद किया गया है। इसके बाबत शास्त्री नगर थाने में भी एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। दबोचे गए अपराधी अब तक दर्जनों चेन व मोबाइल फोन लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है। बाइक गोलू की है। वह तेज बाइक चलाने में उस्ताद है। वहीं दबोचा गया दीपक मोबाइल फोन का लॉक तोड़ने में माहिर है। वही गिरफ्तार रजत पटना के बेहद दुःसाहसिक चेन लूट कांडो में शामिल रहा है।

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण 

दबोचे गए अपराधियों के पास से एक अपाची बाइक, महंगे मोबाइल फोन व चेन का टुकड़ा बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में लोहाीनुपर का भोलू, फुलवारी शरीफ का रौशन, इतवारपुर का गोलू, दलदली रोड का दीपक, रामकृष्ण नगर का अंकित व इतवारपुर का रंजन है।

गिरफ्तार अपराधी अपने फन के उस्ताद है। भीड़ भरे रास्तों पर सरपट बाइक भगाने में माहिर बाइकर गोलू पकड़ी गई बाइक का मालिक है। तो वही दलदली से गिरफ्तार दीपक बाकायदा मोबाइल दुकान खोलकर किसी भी मोबाइल का लॉक तोड़ने में माहिर है। तो वही रजत और भोलू बाइक पर बैठकर चेन मोबाइल और कुछ भी झपट लेने में उस्ताद है।

Comments are closed.