बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Live Video – गुजरात में NEET परीक्षा के दौरान लड़कियों के फूल स्लीव के कपड़े काटे गए

161

पटना Live डेस्क। NEET के एक्जाम के दौरान गुजरात के शहर सूरत में परीक्षा केंद्र के बाहर उस वक्त सभी भौंचक्क रह गए जब हाथ मे कैची लिए एक व्यक्ति लड़कियों के फूल स्लीव के कपड़े काटे लगा। जब इस बाबत दरयाफ़्त की गई तो उसका कहना था कि फुल स्लीव के कपडे पहनने पर कारवाई के बाबत पहले ही इत्तिला कर दी गई थी। इस लिए फूल स्लीव के कपड़े काटे गए। वही संचालको का दावा नियम मुताबिक NEET के परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी फूल स्लीव नही पहन सकते है।

Comments are closed.