बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

FACT FINDING (वीडियो) कुख्यात बेंगवा और लगड़ा ने वर्चस्व की जंग में सैफ़ को उतारा था मौत के घाट, पिस्तौल चापर बरामद

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीघाट इलाके में बीते 26 जुलाई को मो. सैफ़ अली हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन पिस्तौल और चापर बरामद, लेकिन कथित मुख्य आरोपी अब भी फरार 

1,495

पटना Live डेस्क। सूबे में सुशासन के दावों की धज़्ज़िया उड़ाते हुए विशेष कर राजधानी पटना में अपराधियों ने कोहराम मचा रखा है। हालात का तफसरा करे तो महज जुलाई महिने में ही राजधानी में हर 24 घण्टे में एक शख्स की हत्या हुई या फिर उसके हत्या का प्रयास किया गया। आकड़ो की बानगी देखे तो महज एक महीने में पटना में 16 लोगो की हत्या कर दी गई वही 11 लोगो को कत्ल करने की नीयत से जानलेवा हमला किया गया। चोरी, डकैती और अन्य अपराध तो भूल ही जाइए। खैर हालात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि पटना पुलिस से बेंगवा(मेढ़क) और लगड़ा भी नहीं डरते है और तभी तो सरेआम उन्होंने पूर्व मेयर अफजल इमाम के घर के समीप ही सरेआम पहले तो मक़तूल सैफ को चाकू मारी गई और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बकौल पटना पुलिस के पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के काली घाट इलाके में बीते 26 जुलाई को मो. सैफ़ अली नामक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। उक्त खुरेजी में स्थानिए थाना पुलिस ने घटना में संलिप्त नामज़द अभियुक्त मो. राजा उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जेल भेजने से पहले लंगड़ा से पूछताछ के क्रम में उसने बताया की सैफ हत्याकांड में दो अपराधी मो. सद्दाम उर्फ मो. तौसीफ़ और रोहित कुमार उर्फ बेंगवा भी शामिल थे। लगड़ा की तस्दीक पर पुलिस ने दोनों तौसीफ उर्फ सद्दाम व बेंगवा उर्फ रोहित को गुड़ की मंडी इलाके से धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों की जामा तलाशी में पुलिस ने उनके कब्जे से एक बड़ा चापर और एक रिवाल्वर व एक खोखा बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों के बाबत डीएसपी अमित शरण ने आलमगंज थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि मो. सैफ अली हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए वारदात में शामिल अपराधियों को न केवल धर दबोचा गया है बल्कि घटना में प्रयुक्त चापर और रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मक़तूल सैफ की हत्या आपसी वर्चस्व का परिणाम है। गौरतलब है कि बीते 26 जुलाई को काली घाट इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर मो. सैफ अली नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमे संलिप्त अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Comments are closed.