बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा बरकरार,बूढ़ी गंडक उफान पर

269

पटना Live डेस्क. मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक में जारी उफान से कांटी, मीनापुर व मोतीपुर में कई स्थानों पर तटबंधों पर भारी दबाव बना हुआ है. बूढ़ी गंडक खतरे के निशान से अब भी 87 सेमी ऊपर बह रही है. कांटी में विभिन्न जगहों पर बांध टूटने का खतरा बढ़ गया है. पकड़ी स्थित स्लुइस गेट से पानी का रिसाव शुरू हो गया है. दोपहर तक रिसाव तेज धार में बदल गया.  बाढ़ के हालात को देखते हुए जल संसाधन विभाग के एसडीओ के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम पकड़ी में कैंप कर रही है. लेकिन, स्थिति अभी जस की तस  है और पानी का बहाव तेज होता जा रहा है. अगर जल्द फाटक से रिसाव नहीं रोका गया तो रात तक बांध टूट भी सकता है. जारी रिसाव को देखते हुए ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Comments are closed.