बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेतिया: जल्दी ही बाढ़ पीड़ितों को मिलेगी आर्थिक मदद,बैंक खातों में डाले जाएंगे छह हजार,जिला प्रशासन ने की तैयारी

211

पटना Live डेस्क. बेतिया। जिले के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच बाढ़ सहायता के तौर पर खाद्यान्न समाग्री का वितरण किया जा रहा है. अबतक कुल 70 हजार परिवारों को फूड पैकेट एवं सूखा राशन वितरित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि 1.10 लाख फूड पैकेट तैयार है जिसे तीब्र गति से वितरित किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ सहायता मद की राशि 6 हजार रुपया लाभुक परिवारों को बैंक खातों में आर टी जी एस के माध्यम से हस्तांतरित कर दिया जाएगा. सभी बैंक प्रबन्धको एवं जिला समन्वयको को बाढ़ पीड़ित परिवारों को प्राथमिकता देकर आरटीजीएस करने का निर्देश दिया गया है. वे बैंक प्रबन्धको के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे. जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ सहायता मद में 120 करोड़ रुपया आवंटन प्राप्त हो गया है. आरटीजीएस करने में बैंकों के सहयोग अपेक्षित है. आरटीजीएस करने हेतु कोषांग का गठन किया गया है. इस कोषांग द्वारा लाभुकों के नाम, बैंक खाता एवं एसएफएस कोड फाइल में बना कर संबंधित बैंक शाखाओ में उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिस बैंक द्वारा इस कार्य मे असहयोग किया जाएगा उनके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

 

Comments are closed.