बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News( Exclusive) बिहार पुलिस ने जारी की पहली सूची, ये है वो पुलिस पदाधिकारी जिनके थानों में बिकती धरी गई शराब अब अगले 10 साल नहीं मिलेगी थानेदारी

364

पटना Live डेस्क। बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार जुनून की हद तक कृतसंकल्पित है। यह कई बार उनके भाषणों और समय समय पर किये गए पहल से समझा जा सकता हैं।दरअसल,नीतीश कुमार ने 1 अप्रैल 2016 को देसी शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई, लेकिन सिर्फ देसी शराब की बिक्री पर पाबंदी से शराबबंदी के औचित्य पर सवाल उठाए जाने लगे लिहाजा,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साहसिक कदम उठाते हुए 05 अप्रैल 2016 को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए विदेशी शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाते हुए सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दिया। तब से लेकर आजतक तमाम अड़चनों नियम कानूनों में तब्दीली का लंबा वक्त गुजर चुका है। पर नीतीश सरकार की पूर्णशराब बंदी जारी है।

सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां धड़ल्ले से शराब बिकती हुई पाई गई। इसके बाद सीएम ने अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए न केवल पुलिस के वरीय अधिकारियों बल्कि सभी थानेदारों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस भी थाना क्षेत्र में शराब पकड़ी जाएगी, वहां के थानेदार को 10 साल तक किसी भी थाने में पोस्टिंग नहीं दी जाएगी। साथ ही  राज्य के सभी थानेदारों को लिखित गारंटी देने का फरमान जारी किया की उनके थानाक्षेत्र में शराब की बिक्री नहीं होती है।

ऐसे तमाम उपक्रमो के साथ ही आईजी (मद्यनिषेध) का पद सृजित कर मद्यनिषेध ख़ातिर एक पुलिस दस्ता बनाया गया जो शराबबंदी को पूर्णतया लागू करने की मुहिम को जारी रखने की कवायद को सूबे लागू करने में महती भूमिका निभा रहा है। साथ ही समय समय पर बेहद सख्त लहजे में पूर्ण शराबबंदी की मुहिम को अक्षरशः लागू करने ख़ातिर नीतीश कुमार द्वारा पुलिसवालों को ताकीद भी किया जाता रहा है।

नीतीश कुमार के सख्त निर्देश का असर भी देखने को मिला जब सूबे मे पहली बार पुलिस महानिरीक्षक(मद्य निषेध) ने 6 तरीख यानी शनिवार को वैसे पुलिस पदाधिकारियों की पहली सूची जारी की है जिनको अगले 10 साल तक थानेदारी / ओपी प्रभारी के तौर पर पोस्टिंग नही दी जाएगी। लिस्ट में शामिल पुलिस पदधारियों के थाना क्षेत्र में शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब बिकती हुई पाई गई। जांचोपरान्त सूबे के विभिन्न जिलों में तैनात इन पुलिसवालों के नाम के उल्लेख के साथ लिस्ट जारी कर दिया गया है। जारी लिस्ट की कॉपी तमाम जिला पुलिस कप्तानों को भेज दी गई है।

Comments are closed.