पटना Live डेस्क। डेल कंपनी ने मार्केट में दुनिया का पहला वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप लॉन्च किया। इस वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप को “डेल लैटीट्यूड 7285” का नाम दिया गया है जिसे कंपनी ने पहली बार सी.ई.एस. 2017 इवेंट में सबके सामने पेश किया था । बता दें कि इस लैपटॉप में टू इन वन वायरलेस चार्जिंग की-बोर्ड और चार्जिंग मैट की सुविधा दी गई है। यह लैपटॉप कंपनी की यूनाइटेड स्टेट की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है। पर फिलहाल भारत के लोगों को इस लैपटॉप के लिए इंतज़ार करना होगा क्योंकि इंडियन ई कॉमर्स साइट पर फिलहाल इस लैपटॉप का स्टेटस “कमिंग सून” बता रहा है।
“डेल लैटीट्यूड 7285” में क्या है खास ?
इसकी वायरलेस चार्जिंग इस लैपटॉप का सबसे खास फीचर है। इसका मतलब ये है कि इस लैपटॉप के साथ आपको चार्जर रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि उसके बदले वायरलैस मैट से लोग इसे चार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा इस डेल लैटीट्यूड 7285 के 12-इंच वेरिएंट में विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटल कोर i5-7Y54 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 720 पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही लैपटॉप में रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यही नहीं इसमें 8 जी.बी. रैम और 128 जी.बी. इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसकी एक्सटर्नल मैमोरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस लैपटॉप में 2880 x 1920 रिजॉल्यूशन के साथ 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने एक साल की लैपटॉप की वारंटी और छह महीने की लैपटॉप एसेसरीज की वारंटी दी है।
कीमत और अन्य बातें :
इसकी कीमत रखी गयी है 1,199.99 डॉलर जो की इंडियन करेंसी में होता है तक़रीबन 77,300 रुपए। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग की बोर्ड और वायरलेस चार्जिंग मैट को इस्तेमाल करने के लिए लोगों को अलग से 549.99 डॉलर यानी तक़रीबन 35,700 रुपए अलग से खर्च करने होंगे। यूँ कहें कि कुल मिलाकर इस लैपटॉप की कीमत है 1,749.98 डॉलर (1,12,450 रुपए)। आपको बता दें कि डेल इस वक्त इस वायरलेस चार्जिंग लैपटॉप की 13 इंच मॉडल पर भी काम कर रही है यानी इसकी स्क्रीन और भी बड़ी होगी। पर इस बड़े स्क्रीन के साथ वाले लैपटॉप के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है क्योंकि सोर्सेज के अनुसार कंपनी लैटीट्यूड 7000 13 इंच कनवर्टिबल वर्जन को इस साल अगस्त में लॉन्च करने का प्लान कर रही है। फिलहाल इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Comments are closed.