बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking-पटना में दुःसाहस का चरम सरकारी अस्पताल में घुसकर कर्मचारी पर फायरिंग,बाल बाल बचा शख्स

पटना में सरकारी पशु अस्पताल में घुसकर कर्मी पर अपराधी ने की फायरिंग, मची अफरातफरी

470

पटना Live डेस्क। राजधानी की पुलिस का खौफ अपराधियों के मन से बिल्कुल ही खत्म सा हो गया है। अगर ऐसा नहीं होता तो अपराधी सरकारी अस्पताल में घुसकर वहाँ कार्यरत शख्स पर फायरिंग नही करते। ये गनीमत रही की अपराधी का निशाना चूक गया और शख्स की जान बाल बाल बच गई है। घटना के बाद अस्पतालकर्मियों में दहशततारी है।वही, फ़ायरिग की सूचना पर स्थानिए थानेदार मौके पर पहुच कर फ़ायर किया गया पिलेट बरामद कर  मामले की तफ्तीश में जुट गए है।

दिनदहाड़े फ़ायरिग की यह वारदात पटना से सटे खुशरूपुर थाना क्षेत्र के पशु अस्पताल कैम्पस की है। अपराधी ने अचानक अस्पताल परिसर में पहुचकर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी पप्पू पासवान पर फायरिंग कर दी। इस हमले में पप्पू बल बाल बच गए है।

घटना के बाबत बताया जा रहा है कि पप्पू की तानितल निवासी बजरंगी पासवान से लंबे समय से अदावत चल रही है। घटना के पीछे उसकी संलिप्तता की बात कही जा रही है। वही घटना की जानकारी मिलते ही खुशरूपुर थानेदार सनोज कुमार पशु हॉस्पिटल  पहुचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए है। वही, पीड़ित पप्पू पासवान की तहरीर पर मामला दर्ज करने की कवायद जारी है।

 

Comments are closed.