बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

ब्रेकिंग(Exclusive वीडियों)  मुजफ्फरपुर में कपड़ा व्यवसाई को लूटने खातिर फायरिंग, हथियार छोड़ हुए फरार

401

मनोज़ कुमार, ब्यूरो कॉर्डिनेटर, मुजफ्फ़रपुर

पटना Live डेस्क। मुज़फ़्फ़रपुर में बेलागम अपराधियों का तांडव जारी है। ख़ाकी अपराधियों के सामने घुटने टेकती नज़र आ रही है। दुःसाहसी अपराधियों के वारदात को अंजाम देने के बाद महज जांच करना ही पुलिस का रूटीन बनता जा रहा है। इसी कड़ी में अभी अभी मिठनपुरा थानाक्षेत्र के गुरुद्वारा देवी मंदिर के पास अपराधियों ने एक कपड़े व्यवसायी को लूटने की कोशिश में फायरिंग की है। लेकिन विरोध की वजह से अपराधी हथियार छोड़ हुए फरार। मौके से दो पिस्टल और एक जूता बरामद किया गया है। दो बाइक सवार 4 अपराधी आये थे घटना को अंजाम देने पर कपड़ा व्यवसाई सतपाल सिंह के विरोध और शोर मचाने पर स्थानियों के दौड़ने के कारण लूट को अंजाम देने में सफल नही हो पाए।

Comments are closed.