बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कटिहार: बिजली के तार के संपर्क में आया जेसीबी,लगी आग,ड्राइवर की मौत,परिचालन हुआ बाधित

323

बृज भूषण कुमार/ब्यूरो प्रमुख/पटनासिटी

पटना Live डेस्क.  कटिहार स्‍टेशन पर अचानक आग लग गई…. इस हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई…जानकारी के अनुसार, कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 के उत्तरी छोड़ पर खड़ी जेसीबी मशीन की सफाई के दौरान बिजली तार के सम्पर्क में आने से आग लग गयी… हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर मौत हो गयी…जबकि इस घटना में एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया… घटना की जानकारी होते ही वरीय रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे.. जेसीबी में लगे इंजन और दूसरे ट्रैक पर खड़ी डीजल वैगन को तुरंत हटाया गया.. फिलहाल बिजली के तार टूट कर गिरने के कारण कटिहार बरौनी और कटिहार एनजेपी रेल खण्ड पर ट्रेन परिचालन रोक दिया गया है.. परिचालन चालू करने के लिए रेलवे अधिकारियों की कोशिश जारी है… घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.. आग लगने के कारण 2 घण्टे तक स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा.. डीजल वैगन में आग की लपट पकड़ने से बड़ा हादसा हो सकता था…

बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर रेलवे के मरम्मत कार्य में उपयोग में लाये जाने वाली जेसीबी की सफाई की जा रही थी.. स्पार्क होने से धमाके के साथ विद्युत तार जेसीबी पर गिर गया..

Comments are closed.