बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

खुलासा -(वीडियो)पटना के कुम्हरार में दो गुटों की भिड़ंत में एक डीएसपी के परिजनों पर लग रहे गंभीर आरोप,दहशत में महिलाएं लगाई सुरक्षा की गुहार

241

बृज भूषण कुमार,ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में हुई मारपीट और फायरिंग के बाद ग्वालटोली इलाके के लोगो में दहशत का माहौल कायम है। इलाके की महिलाये पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रही है।
ग्वालटोली इलाके की महिलाओ की माने तो दूसरे पक्ष पक्काकुआँ के लोगो ने आकर घर पर ईट पत्थर चला कर जमकर तोडफोड़ तो की ही साथ ही साथ घर मे घुसकर टीवी कुर्सी शीशे तोड़फोड़ मकरते हुए महिलाओं से भी जमकर अभद्रता करते हुए मारपीट को अंजाम दिया। जिसमे महिला और बच्चे समेत कई लोग घायल हुए है। जिसका इलाज NMCH अस्पताल में चल रहा है।
दहशत का आलम यह ही कि मोहल्ले  की महिलाये घर का सामान खरीदने बाजार नही जा रही क्योकि उन्हें बाजार जाने के लिए पक्काकुआँ पार करना पड़ेगा। उनका कहना है की पक्का कुआं इलाके के लोग बेहद रसूखदार और दबंग है। उस रास्ते से जाने से पर पूर्व से ही गंदे कमेंट कर के मारपीट करने लगते है। ऐसे में अब ग्वालटोली मोहल्ले के लोग घरेलु सामान खरीदने कैसे बाजार जायेगे ? यह एक बड़ा सवाल बन गया। इसको लेकर मोहल्ले की विशेषकर महिलाओं काफी डरी सहमी है और जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा खातिर गुहार लगा रही है।
गौरतलव है की बीते 26 जनवरी को मूर्ति विसर्जन के दौरान बाजा बजाने को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ और फिर जमकर मारपीट और फ़ायरींग हुई थी। वही पुलिस ने फ़ायरींग से इनकार किया था पर महिलाओं ने खुलकर अपने बयान में फ़ायरींग कई बात कही थी।
पूरी खबर पढ़े …

ब्रेकिंग (Exclusive वीडियो) पटना में दो गुटों में भिड़त बफ़ायरींग, पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट देखिये Live गुंडागर्दी का चरम

ब्रेकिंग (Exclusive वीडियो) पटना में दो गुटों में भिड़त फ़ायरींग, पुलिस की मौजूदगी में जमकर मारपीट देखिये Live गुंडागर्दी का चरम

दूसरी, तरफ इस भिड़ंत में घायल राजकुमार ने साफ साफ स्थानीय थाने पर पटना में पदास्थित एक डीएसपी का नाम लेकर पुलिस पर आरोप लगाया है कि उनके कारण अगमकुआं थाना कोई एक्शन नही ले रहा है। सुनिए घटना का सच और महिलाओं की गुहार

 

Comments are closed.