बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking -एक लावारिस खड़े वाहन से बिहार में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद,पुलिस के उड़े होश

361

पटना Live डेस्क। लोकसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े बिहार के औरंगाबाद से एक बेहद बड़ी खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों को सप्लाई के लिए लाये गए विस्फोटक की बड़ी खेप पुलिस ने धर लिया है। पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब औरंगाबाद के एसपी ने रोहतास औरंगाबाद रोड पर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चला रखा था। पुलिस दस्ता वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दरम्यान उत्तर प्रदेश नम्बर की एक सफेद कलर की बोलेरो पर नजर पड़ी। जो काफी वक़्त से सड़क के किनारे खड़ी थी। पुलिस ने जब वाहन के अंदर और उसके आसपास पुलिस को कोई भी शख्स नहीं मिला।

संदिग्ध हालात और लावारिस वाहन पर यूपी का नंबर पुलिस के शक गहराता जा रहा है। पुलिस दस्ते ने गाड़ी को खंगालना शुरू किया तो पुलिस को बोलेरो के अंदर से 372 किलो अमोनियम नाइट्रेट के साथ 1000 पीस से ज्यादा जिलेटिन की छड़े बरामद हुई। साथ ही कई तरह के वायर भी मिले है। इस बड़े जखीरे की बरामदगी के बाबत जिले के तमाम पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं।

                      वही, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि विस्फोटक कहां से आया और कहां ले जाया जाना था।

Comments are closed.