बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) घूसखोर एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और एकाउंट क्लर्क घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, घर से मिला सवा दाे करोड़ कैश

659

पटना Live डेस्क। सूबे में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार समझने वाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियो ख़ातिर दहशत का पर्याय बन चुके बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह और लेखा (एकाउंट) क्लर्क शशिभूषण कुमार को शनिवार को एक ठेकेदार से रिश्वत के तौर पर 14 लाख रुपये लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम ने पटना में पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर के घर पर छापेमारी कर घूस लेते गिरफ्तार किया है। बिहार में किसी सरकारी कर्मी के घर अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है।

जानकारी के मुताबिक ठेकेदार अखिलेश कुमार जायसवाल ने शिकायत की थी कि पथ निर्माण विभाग के पटना प्रमंडल वेस्ट में कार्यरत कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद सिंह और एकाउंट क्लर्क शशिभूषण कुमार द्वारा 44 करोड़ रूपये के सड़क निर्माण से जुड़े एक कॉन्ट्रैक्ट के एवज 10% कट की मांग बतौर रिश्वत की जा रही है। यानी  उनसे 44 लाख रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है। बहुत मान मनुहार के बाद अब बात 32 लाख रुपये पर सेटल हुआ है। यानी  32 लाख रुपये लेकर रक्षित अग्रिम बिल का भुगतान करने पर दोनो रजामंदी जाहिर कर दीये है।

मिली शिकायत के सत्यापन ख़ातिर ब्यूरो ने पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच की तो मामला सत्य पाया गया। सत्यापन होने के बाद शिकायतकर्ता के साथ मिलकर ब्यूरो की टीम ने घूसखोर सुरेश प्रसाद सिंह और शशिभूषण कुमार को रिश्वत के तौर पर 14 लाख रुपये एडवांस देने ख़ातिर जाल बिछाया।तय प्लान के अनुसार जैसे ही इंजीनियर ने घुसकी रकम ली निगरानी टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया साथ ही इंजीनियर का घूसखोर क्लर्क भी धरदबोचा गया।

ब्यूरो की एक अन्य टीम द्वारा सुरेश पटेल नगर स्थित घर की तलाशी के क्रम में उनके घर से दो करोड़ 36 लाख रुपये नकद राशि, पटना में पांच फ्लैट और एक मकान, उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक फ्लैट, पटना के बिहटा में 14 कठ्ठे का भूखंड तथा 26 जीवन बीमा निगम की पॉलिसी से संबंधित दस्तावेज तथा दो वाहन जब्त किये। तलाशी अभी जारी है।अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पटना स्थित निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।

Comments are closed.