मनोज़ कुमार, ब्यरो कॉर्डिनेटर, मुज़फ्फरपुर
पटना Live डेस्क। मुज़फ्फरपुर जिले में महज एक सप्ताह के अंदर एक और दारोगा शराब के नशे मे हुए गिरफ्तार। करजा थाना में कार्यरत दारोगा विश्वजीत तिवारी शराब के नशे किये गए गिरफ्तार। नशे में धुत्त दरोगा जी करजा थाना के बगल में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान जा पहुचे और जमकर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर एसएसपी विवेक कुमार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। सनद रहे कि कुछ दिनों पुर्व जिले के काजी महमदपुर के दारोगा द्वारा शराब पीकर जमकर उधम मचाया था। पटना Live द्वारा उस खबर को exclusively पाठको को वीडियो के माध्यम से दिखाया था।
Comments are closed.