बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive(Video)- करेंट लगने से बच्चे की मौत से मचा कोहराम

232

ब्रिज भूषण कुमार, संवाददाता, पटना सिटी

पटना Live डेस्क। पटना सिटी के अगमकुआँ थाना क्षेत्र के टीवी टावर स्थित इलाके में तेज आंधी में बिजली करेन्ट के चपेट में आने से 12 वर्षीय करण कुमार की कैरेन्ट से झुलस कर मौत हो गई। वही ब किशोर के मौत के बाद परिजनों में बिजली विभाग के प्रति खासा आक्रोश देखा गया। परिजनों ने मुआबजे की मांग को लेकर हंगामा किया पर हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शान्त कराया।

बताया जाता है की तेज आंधी के कारण बिजली के तार टूट कर लटके थे  जहा “करण” उस बिजली के तार के जोड़ने गया था और बह कैरेन्ट के चपेट में आ गया। जिसके झटके लगने से बह पास के नाला में जा गिरा। वही नाला के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल ने शव को अपने कब्जे में ले लिए है और परिजनों को मुआबजा दिलाने का भरोषा जाता कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिए है।

Comments are closed.