बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एसएसपी पटना ने शुकराना समारोह की चौक चौबन्द व्यवस्था लिया जायजा, गुरुपर्व की सुरक्षा में 236 CCTV कैमरो से हो रही है निगरानी

519

बृज भूषण कुमार, ब्यूरो प्रमुख, पटनासिटी

पटना Live डेस्क।राजधानी पटना में शुकराना समारोह सह 351वे प्रकाश महोत्सव में सुरक्षा की चौक चौबंद व्यवस्था के बीच पटना साहिब के सभी इलाको में सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है। जिसका 24 घंटे राउंड दी क्लॉक निगरानी कक्ष चौक थाना में बनाया गया है। यही से पटना साहिब में पुरे इलाके की मॉनेटरी की जा रही है।   सीसीटीवी कैमरा के सहारे भी तरह की असुविधा और अप्रिय घटना से निपटने खातिर  लिए पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद है। वही सीसीटीवी कैमरा के सहारे समारोह के दौरान संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। वही  सीसीटीवी कैमरा के मोनेटरिंग में लगे कर्मचारी की माने तो 236 कैमरे लगाए गए है। जिसमे 60 कैमरा को भीड़ भाड़ वाले सभी इलाके में लगे है। जिससे चारो ओर निगरानी रखी जा रही है।श्रद्धालुओ की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। वही एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि

 

Comments are closed.