बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘गुलाब’ का बढ़ने लगा असर, बिहार के कई जिलों में बारिश का अलर्ट

369

पटना Live डेस्क। चक्रवाती तूफान गुलाब ओडिशा के समुद्री तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ चुका है लेकिन मौसम विभाग द्वारा अभी भी सतर्क किया जा रहा है। तूफान का असर बिहार के मौसम पर भी पड़ा है। तेज हवा के साथ बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी है। पटना के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इससे मौसम सुहाना हो गया।
मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। कई जिलों में एक या दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जन की चेतावनी जारी की गई है। मौसम में यह बदलाव स्थानीय कारणों से हुआ है। गुलाब चक्रवात का असर बिहार में नहीं, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तामिलनाडु, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में है। बिहार में मानसून आम तौर पर सितंबर तक ही सक्रिय रहता है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, इन दिनों मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर, उदयपुर, अकोला, चंद्रपुर, दक्षिण ओडिशा समीपवर्ती दक्षिण छत्तीसगढ़ में बने भारी दबाव का क्षेत्र विशाखापत्तनम होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही है।

Comments are closed.