बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पूर्व सीएम राबड़ी देवी को ईडी ने भेजा नोटिस,बेनामी संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली

208

पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है…पहले लालू प्रसाद और उऩके पुत्र तेजस्वी यादव और अब पूर्व मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी को ईडी ने नोटिस भेजा है..ईडी ने नोटिस भेजकर बेनामी संपत्ति मामले में राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है…जानकारी के मुताबिक अगले हफ्ते राबड़ी देवी से पूछताछ हो सकती है…राबड़ी देवी से ये पूछताछ दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में होगा…ईडी ने बेनामी संपत्ति के मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.. इसके साथ ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया था..

जानकारी के मुताबिक राबड़ी देवी को ईडी ने दूसरी बार नोटिस भेजा है। इससे पहले भी उनसे पूछताछ के लिये ईडी नोटिस भेजा गया था… पर वो पूछताछ के लिये नहीं गईं थीं.. राबड़ी देवी के खिलाफ इनकम टैक्स द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर ही ईडी ने मामला दर्ज किया था…

इससे पहले पटना में आयकर विभाग ने राबड़ी देवी और उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव से घंटों पूछताछ की थी, वहीं मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती और दामाद से दिल्ली में कई बार पूछताछ हो चुकी है.. वहीं जांच एजेंसियों ने लालू के करीबी रहे प्रेमचंद्र गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता से भी पूछताछ की है..

आयकर विभाग ने रेलवे होटल घोटाला मामले में लालू और तेजस्वी को समन जारी किया था और पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय बुलाया गया था लेकिन दोनों पूछताछ के लिए नहीं गए थे और पूछताछ के लिए कोई दूसरी तारीख देने की बात कही थी.. अब अगले महीने हो सकता है कि आयकर विभाग दोनों को पूछताछ के लिए बुलाए..

 

Comments are closed.