बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बेनामी संपत्ति मामले में बढ़ीं लालू परिवार की मुश्किलें, जांच एजेंसियों ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

190

पटना Live डेस्क. लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं..पहले ईडी और अब आयकर विभाग लालू परिवार की संपत्तियों को जब्त करने को लेकर सक्रिय हो गया है…जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने पटना में लालू प्रसाद के बने मॉल की जमीन को जब्त कर लिया है..बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के बीजवासन इलाके स्थित फॉर्म हाउस को पहले ही अटैच कर चुकी है.. आयकर विभाग ने इससे पहले लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव, बेटियां चंदा, रागिनी यादव और सांसद मीसा भारती और दामाद शैलेष कुमार को संपत्ति जब्त करने संबंधी नोटिस थमाया था… विभाग दिल्ली और बिहार में एक दर्जन प्लाट जब्त कर चुका है….इसमें दिल्ली के पालम विहार इलाके में एक फर्म हाउस दक्षिणी दिल्ली के फ्रेंडस कालोनी में एक भवन और पटना के फुलवारी शरीफ में 256.75 डिसमिल जमीन पर नौ प्लाट शामिल हैं… पटना के फुलवारी शरीफ वाली जमीन पर शॉपिंग मॉल बनाया जा रहा था.. 

आयकर विभाग ने इस वर्ष जून में बेनामी लेनदेन (रोकथाम) अधिनियम 2016 के तहत जब्ती का अस्थायी आदेश जारी किया था… अब इस आदेश की पुष्टि हो गई है.. जून में अस्थायी रूप से जब्त की गई अन्य संपत्तियों को भी दायरे में लिया जाएगा…

निशाने पर संपत्तियां-

  1. फार्म नंबर 26, पालम फार्म्स, बिजवासन, दिल्ली.
    शेल कंपनी : मिशैल पैकर्स एंड प्रिंटर्स प्राइवेट लि.
    लाभार्थी : मीसा भारती और शैलेश कुमार.
    बुक वैल्यू : 1.4 करोड़ रुपये
    मार्केट वेल्यू : 40 करोड़ रुपये

    2. मकान नंबर 1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी
    शेल कंपनी : एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लि.
    लाभार्थी : तेजस्वी यादव, चंदा और रागिनी यादव
    बुक वैल्यू : 5 करोड़ रुपये
    मार्केट वैल्यू : 40 करोड़ रुपये

    3. पटना के दानापुर के पास जालापुर में 9 प्लॉट
    शेल कंपनी : डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लि.
    लाभार्थी : राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
    बुक वैल्यू : 1.9 करोड़ रुपये
    मार्केट वैल्यू : 65 करोड़ रुपये

    4. पटना के दानापुर के पास जालापुर में 3 प्लॉट
    शेल कंपनी : एके इंफोसिस्टम
    लाभार्थी : राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव
    बुक वैल्यू : 1.6 करोड़ रुपये
    मार्केट वैल्यू : 20 करोड़ रुपये

    गौरतलब है कि 17 जून को तेज प्रताप यादव के पेट्रोल पंप का लाइसेंस भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) ने रद्द कर दिया था… बीपीसीएल ने यह कार्रवाई पेट्रोल पंप के लिए ‘अवैध’ तरीके से जमीन लिए जाने के आरोप के तहत की थी…

Comments are closed.