बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मधेपुरा: JNU छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया के कार्यक्रम के दौरान ABVP और भाकपा कार्यकर्ताओं के बीच खूब चले लाठी डंडे

163

पटना Live डेस्क. जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ नेता कन्हैया को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाकपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ..इस दौरान दोनों तरफ से खूब लाठी-डंडे चले..दरअसल कन्हैया के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज दौरे के दौरान  भाजपा और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए..इसके बाद दोनों पार्टियों की तरफ से लाठी और डंडे चलने लगे…उसके बाद पत्थरबाजी होने लगी…पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार कन्हैया को सुरक्षित वहां से निकाला..दरअसल, शुक्रवार को कन्हैया बाढ़ पीड़ितों से मिलने सरौनी जा रहे थे.. इसी दौरान बिहारीगंज के जवाहर चौक के पास भाकपा के जत्था के साथ पहुंचे कन्हैया कुमार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाकर रास्ता रोका.. उसके बाद भाकपा कार्यकर्ता भी उग्र हो गए.. दोनों ओर से लाठी डंडा चलने लगा..इस मामले को लेकर भाकपा राज्य परिषद के सदस्य ने कहा कि इस प्रकार का हमला लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.. पहले से ही पुलिस को कार्यक्रम की सूचना दी गई थी.. उसके बाद भी प्रशासन सजग नहीं थी.. जिस कारण घटना घटी..भाकपा नेताओं ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की मांग की है..

 

Comments are closed.