बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नियोजित शिक्षकों के लिए इस बार फीका रहेगा दशहरा,केंद्र द्वारा राशि जारी नहीं किए जाने के चलते वेतन मिलने की संभावना कम

157

पटना Live डेस्क. राज्य के पौने चार लाख नियोजित शिक्षकों का दुर्गा पूजा इस बार फीका ही रहेगा..जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा सर्वशिक्षा अभियान मद की दूसरी किश्त जारी नहीं किए जाने की वजह से इन शिक्षकों को दशहरे में भी वेतन मिलना मुश्किल लग रहा है…दरअसल केंद्र सरकार के किश्त जारी नहीं किए जाने के चलते पिछले तीन महीने से इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिल सका है…अब बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर सर्वशिक्षा अभियान की दूसरी किश्त जल्द जारी करने का आग्रह किया है….

राज्य के नियोजित शिक्षकों को इस वर्ष अंतिम बार जून महीने में वेतन दिया गया था.. कुछ जिलों में तो मई के बाद से शिक्षक बगैर वेतन काम करने को मजबूर है.. केंद्र सरकार ने बिहार के लिए सर्वशिक्षा अभियान मद में चालू वित्तीय वर्ष के लिए दस हजार पांच सौ करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं… जिसमें से राज्य को अब तक महज 18 सौ करोड़ रुपये मिले हैं.. इस राशि से शिक्षकों को कहीं-कहीं मई और कहीं जून महीने तक का वेतन दिया गया है.. केंद्र सरकार द्वारा राशि जारी करने के बाद ही राज्यांश मद का पैसा मिलाकर शिक्षकों को कम से कम तीन महीने का वेतन दिया जा सकेगा…. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सूत्रों ने बताया कि यदि केंद्र सरकार सितंबर महीने के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह तक राशि जारी करती है.. तो अक्टूबर के अंत तक शिक्षकों को वेतन दिया जा सकेगा…

 

Comments are closed.