बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एसएसपी पटना के निर्देश पर डी काय टीम ने कुख्यात अपराधी शंकर चौधरी को बाइक और मय हथियार गुर्गो संग किया गिरफ्तार

203

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में अपराध और अपराधियों के खिलाफ एसएसपी मनु महाराज द्वारा लागतार अभियान चलाने का नतीजा है कि जिले के मोस्ट वांटेड जरायमपेशा लोगो की गिरफ्तारी हो रही है। इसी कड़ी में बीती रात एसएसपी से मिले निर्देश पर त्वरीत कार्रवाही करते हुए डी.काय टीम ने 2005 में डैकती के दौरान 3 लोगो की हत्या कर शहर में खौफ पैदा करने वाले कुख्यात डकैत और गिरोहबाज शंकर चौधरी को उस वक्त गिरफ़्तार कर लिया जब यह शातिर अपने गुर्गों संग मय हथियार आपराधिक घटना को अंजाम देने खातिर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में जमा हुए। सादे लिबास में महिला पुलिस कर्मियों संग पार्क और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बंदोबस्त खातिर बनाई गई डी.काय टीम ने इन सभी को धर दबोचा।

                                गिरफ्तार गुर्गे शंकर चौधरी गैंग के सक्रिय सदस्य है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक पल्सर बाइक जिसपर फ़र्ज़ी नम्बर लगा था भी जब्त किया है। साथ गिरफ्तर सभी अपराधियों का पूर्व में भी कई मामलों में संलिप्तता रही है।

Comments are closed.