बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पश्चिम चंपारण: दहेज लोभियों ने पार की हैवानियत की इंतहा,पांच माह की गर्भवती पत्नी को किया आग के हवाले,जलकर मौके पर ही हुई मौत

156

पश्चिम चंपारण/शकील अहमद

पटना Live डेस्क. दहेज दानवों  ने एक बार फिर एक दुल्हन की जान ले ली..हैवानों ने यह भी नहीं सोचा कि दुल्हन गर्भवती है..यह सनसनीखेज घटना लौरिया थाने की है..जहां शंभू शुक्ला नाम के एक शख्स ने अपनी बहू की आग लगाकर निर्मम हत्या कर दी..मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या आरोप लगाया है..और कहा है कि दहेज में काफी मोटी रकम देने के बाद भी लालची ससुराल वालों ने उसे जला कर मार डाला.. तजानकारी के मुताबिक बैरिया थाना क्षेत्र के निवासी नंदलाल पांडे ने एक साल पूर्व ही बेटी की शादी लौरिया थाना क्षेत्र के शैलेश शुक्ला से की थी.. ससुराल वालों की मोटी दहेज मांग को भी लड़की के परिवारवालों ने पूरा किया था..लेकिन भला देहज लोभी के लोभ का अंत कहां..सारी मांगे मानने के बाद भी सलोनी को शादी के बाद ससुरालवाले और दहेज लाने का तामा देते थे.. मृतका के पिता नंदलाल पांडे ने बताया की कि दो माह तक तो सब कुछ ठीक चला लेकिन उसके बाद ससुराल वालों ने छह लाख रुपयों की मांग की.. मृतका सलोनी ने फोन पर जब यह बताया तो अपनी जमीन बेच कर किसी तरह उनकी मांग पूरी कर दी..मृतका के पिता ने बताया कि दो माह पूर्व ससुराल वालों ने एक बार फिर नौ लाख रुपयों की मांग की और इस बार पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देने लगे.. नंदलाल पांडे ने मृतका के ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि दहेज की मांग में अंधे हैवानों को मृतका के पांच माह की गर्भवती होने का भी ख्याल नहीं रहा.. और मृतका के पति शैलेश शुक्ला, श्वसुर शंभु शुक्ला और उनके बड़े पुत्र राजेश शुक्ला सहित पूरे परिवार ने मिलकर सलोनी के शरीर पर किरासन तेल डालकर आग लगा दी..

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तार की लिए छापेमारी कर रही है…

Comments are closed.