बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Corona Virus – अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, कोरोना के प्रति जागरूक रहने की हैं जरूरत

288
  • कोरोना को लेकर क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म
  • जरा सी सर्दी-खांसी होने पर क्षेत्र में फैल जाती है अफरा-तफरी
  • कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार
  • सदर अस्पताल सहित दो अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड

पटना Live डेस्क। पूरी दुनिया में मानव सभ्यता खातिर  ‘आफ़त’ बन चुके नोवेल कोरोना-वायरस को लेकर तमाम तरह की अफवाहें भी फैल रही है। बिहार में भी हर तरफ अफवाहों का बाजार गर्म है। आलम यह है कि कही भी पब्लिक प्लेस या पब्लिक ट्रांसपोर्ट में कोई शख्स अगर खास भी देता है तो आसपास के लोग उसे न केवल शक की नज़र से देखते हुए उससे उचित दूरी बना लेते है बल्कि बाकायदा स्वास्थ्य विभाग को फोन लगा देते हैं। आम बिहारवासी की घबराहट और अफवाहों के कुचक्र में उलझते देख सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें। जितना अधिक हो सके इसके प्रति जागरूक रहें और अपनी साफ-सफाई का ध्यान रखें।

अफवाहों पर न दें ध्यान 

सिविल सर्जन डॉ मधुसूदन प्रसाद ने बताया क्षेत्र के लोग विशेष तौर पर गांव में लोग कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं है। उन्हें इसकी ज्यादा जानकारी नहीं है कि आम सर्दी-खांसी व कोरोना के लक्षण अलग-अलग होते हैं। इसलिए किसी को थोड़ा सा भी आम सर्दी-खांसी होने पर भी लोग गंभीर होकर स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर देते हैं। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी परेशानी होती है।

उन्होंने बताया ऐसे लोग जो विदेश से आ रहे हैं या दूसरे राज्यों से घर आ रहे हैं स्वास्थ्य विभाग उन्हें ज्यादा फोकस कर रही है।स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को घर में ही जाकर जांच की जा रही है।उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जिले में एक भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं पाए गए हैं।

विदेश से कने वाले होम आइसोलेशन में 

जिले में विदेश से आने वाले लोगों की विशेष रूप से जांच की जा रही है। इसके लिए हर प्रखंड में एक टीम बनाई गई है जो उनके स्वास्थ्य की जांच करती है। विदेश से आने वाले लोगों को 28 दिन तक सर्विलांस पर रखा जा रहा है। पहले 14 दिन में अगर उनमे कोरोना के लक्षण न दिखे तो उन्हें स्वस्थ्य माना जाता है। अगर इन 14 दिन में उनमें सर्दी-खांसी आदि दिखे तो उसे जांच के लिए भेजा जाता है और उन्हें अस्पताल में रखा जाता है।

सदर अस्पताल समेत दो अन्य प्रखंडों में भी बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड 

कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह कमर कस चुका है।इसके लिए सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा बनबनखी व धमदाहा अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड तैयार रखा गया है। बनाये गए आइसोलेशन वार्ड में सभी प्रकार के जरूरतें  की दवाइयां जैसे सेप्टरिजिन टेबलेट्स, पैरासिटामोल क्लोरोक्वीन के अलावा हैंडवाश, मास्क, ग्लब्स, लिक्विडस आदि उपलब्ध है।

 इन बातों का खासतौर से रखें ध्यान 

  • जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं।
  • खुले में ना थूकें।
  • यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं।
  • यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं रखें।
  • संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें।
  • ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुई हो
  • हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं।

Comments are closed.