बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नवादा: बाल विवाह और दहेज प्रथा रोकने के लिए जिलाधिकारी ने बुलायी बैठक..सीएम की योजना को सफल बनाने का आह्वान

181

पटना Live डेस्क. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना बाल विवाह और दहेज प्रथा को सफल बनाने के लिए नवादा के डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को जिले के काजियों और पंडितों की बैठक बुलाई…. इस बैठक में शहर के तमाम मौलवियों और पंडितों ने हिस्सा लिया.

डीएम ने सामाजिक कुरुतियों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा शुरु किये गए अभियान को सफल बनाने की अपील की. डीएम ने पंडितों और मौलवियों को बाल विवाह नहीं कराने और दहेज लेने वाले जोड़ों का बहिष्कार करने की शपथ भी दिलायी.

बैठक में भाग लेने पहुंचे मौलवी मकसूद अहमद ने कहा कि शहर के तमाम काजियों और पंडितों को बुलाया गया था. 18 साल के कम लड़की और 21 साल के कम उम्र के लड़के की शादी नहीं कराने की बात कही गई है.  बैठक में ध्यान रखने के लिए कहा गया है कि कोई तिलक और दहेज का लेन देन न करें

नारायण पांडे ने कहा कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के उल्मूलन को लेकर बुलाई गई थी. हमलोगों ने वायदा किया है कि इन सामाजिक बुराइयों को रोकने में वे लोग भरपूर मदद करेंगे. गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ महाअभियान की शुरूआत की है. उन्होंने लोगों से अपील की थी कि दहेज वाली शादियों को विरोध करें.

Comments are closed.