बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News -DIG राजेश कुमार ने दहेज हत्याकांड में लापरवाही बरतने वाले फतुहा के थानेदार नन्दजी प्रसाद को किया निलंबित

275

#फतुहा थानाध्यक्ष नंद जी प्रसाद निलंबित
#दहेज हत्या मामले में लापरवाही बरते जाने पर किए गए निलंबित
#थानाध्यक्ष की लापरवाही से हत्यारोपित को कोर्ट से मिली जमानत मिली

पटना Live डेस्क। पटना सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने फतुहा के थानेदार नन्दजी प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दहेज हत्या कांड में घोर लापरवाही के आरोप में थानेदार को निलंबित किया गया है। डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि दहेज हत्या जैसे संवेदनशील कांड के अनुसंधान में थानेदार नन्दजी प्रसाद द्वारा घोर लापरवारी बरती गई है जो अनुशासनहीनता, अकर्मण्यता और एक गैर जिम्मेदार पदाधिकारी होने का परिचायक है। डीआईजी ने कहा कि फतुहा थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय नवीन पुलिस केन्द्र पटना होगा। गौरतलब है कि पटना निवासी सूर्यनंदन कुमार ने शिकायत की थी कि दहेज हत्या के अभियुक्त राहुल कुमार के खिलाफ 90 दिन बीत जाने के बाद भी फतुहा थानेदार नन्दजी प्रसाद ने न्यायालय में चार्जशीट दायर नहीं की, जिसके कारण अभियुक्त को न्यायालय ने जमानत पर रिहा कर दिया।                       डीआईजी राजेश कुमार ने इसको कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए फतुहा थानेदार नन्दजी प्रसाद को निलंबित करने का आदेश बुधवार को जारी कर दिया। डीआईजी राजेश कुमार ने कहा कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Comments are closed.