बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – “ऑपरेशन नकेल” के तहत अपराधियों पर नकेल लगाने को DIG राजेश कुमार खुद मैदान में

317

पटना Live डेस्क। सेंट्रल रेंज के डीआईजी राजेश कुमार ने बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने ख़ातिर बेहद सख्त कदम उठाया है। ऑपरेशन ‘नकेल’ के जरिए अब वो पटना और नालंदा जिले के पुराने और नए व उभरते हुए अपराधियों पर अपना शिकंजा कसेंगे। हर हाल में वो अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजेंगे।इसके लिए डीआईजी राजेश कुमार खुद मैदान में उतर गए हैं। अपने नए ऑपरेशन नकेल को वो खुद लीड कर रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर वो बेली रोड पर बिहार म्यूजियम के बाहर पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचे और वहां से गुजरने वाली एक-एक गाड़ी की जांच शुरू कर दी गई।

ऑपरेशन नकेल

इस ऑपरेशन के तहत जरायपेशा लोगो के खिलाफ पटना और नालंदा जिला में लगातार अभियान चलेगा। अपराधियों के ठिकानों को खंगाला जाएगा। उन्हें गिरफ्तार के जेल भेजा जाएगा। बरामद सामान, हथियार को जब्त किया जाएगा।इसके लिए पटना के तीनों सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी को निर्देश दिया गया है। ये सभी पुलिस अधिकारी एएसपी, थानेदार के साथ मिलकर व अलग-अलग टीम बनाकर छापेमारी और कार्रवाई करेंगे। कार्रवाई के दौरान वायरलेस सेट पास में रखने को कहा गया है। इन्हें बाइकर्स गैंग की पहचान, होटल और लॉज में छापेमारी भी करनी होगी।
डीआईजी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका ये अभियान बिना रूके अगले 7 दिनों तक चलेगा। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं चलेगी। पटना डीआईजी राजेश कुमार खुद फील्ड में निकलते रहेंगे। डीआईजी ने कहा कि यह ऑपरेशन बिना रुके दिन-रात चलेगा। इसमें सिपाही से लेकर जिले के सभी वरिय पदाधिकारी शामिल है। किसी भी तरह की लापरवाही या काम कोताही बरतने पर उनपर कार्रवाई की जायेगी।

Comments are closed.