बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – DIG मनु महाराज समेत 7 आईपीएस ट्रेनिंग के बाद जाएंगे विदेशी दौरे पर

384

पटना Live डेस्क। बिहार कैडर के 7 आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग में हैदराबाद जायेंगे। इसके बाद सभी अधिकारियों का विदेश दौरा होगा।सभी अधिकारी 3 जून से लेकर 21 जून तक सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद में ट्रेनिंग लेंगे। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-5 के तहत 7 अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया है। हैदराबाद में ट्रेनिंग लेनें के बाद ये सभी सातों अधिकारी 24 जून से लेकर 28 जून तक लंदन में आयोजित विदेशी इकाई के रूप में भाग लेंगे।

कौन कौन आईपीएस जायेंगे ट्रेनिंग में

आईपीएस राकेश राठी-डीआईजी शाहाबाद, शंकर झा-डीआईजी निगरानी, क्षत्रनील सिंह-डीआईजी दरभंगा, मनु महाराज डीआईजी मुंगेर, एम. सुनील नायक-डीआईजी आतंकवाद निरोधक दस्ता, पंकज सिन्हा-डीआईजी होमगार्ड और ललन मोहन प्रसाद-डीआईजी चंपारण क्षेत्र।

इस तय कार्यक्रम के बाबत गृह विभाग नें सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के निदेशक को इस संबंध में सूचित कर दिया है।

Comments are closed.