बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG Breaking – सादे लिबास में गुप्तेश्वर पांडेय को सामने देख नगर थाना पुलिस के उड़े होश, डीजीपी साहेब आये-डीजीपी साहेब आये से गुंजा कटिहार

219

पटना Live डेस्क। बिहार की कानून व्यवस्था को पुनः पटरी पर लाने को कृतसंकल्पित डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। एक साधारण व्यक्ति की तरह ट्रेन में बैठकर कही भी किसी जिले में पहुचकर पुलिसिया तंत्र का सच जानने की कवायद में जुटे है। इसी क्रम में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज यानी शुक्रवार को सुबह सबेरे कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार पहुचे और सीधे नगर थाना रुुख किया। औचक निरीक्षण तहत डीजीपी सादे लिबास में जैसे ही नगर थाना पहुंचे।विभाग में यह खबर आग की तरह फैल गई।डीजीपी के अचानक कटिहार में होने की खबर का असर था कि सभी अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। फिर क्या था जिले कर तमाम पुलिस के अधिकारी गिरते पड़ते फौरन नगर थाने की ओर दौड़ पड़े। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, रेल एसपी दिलीप मिश्र सदर एसडीपीओअनिल कुमार  समेत अन्य नगर थाना पहुंचे।

औचक निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने स्वयं नगर थाने की हर फ़ाइल की बारीकी से जांच की। इस दौरान थाने की स्टेशन डायरी, केस डायरी, मालखाना, अनुसंधान डायरी की जांच की। साथ थाना में पदास्थित खाकी वालो की जमकर क्लास भी लगाई। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने कई अधिकारियों को फटकार लगाई तथा सभी पुलिस पदाधिकारियो को अपराध के प्रति एलर्ट रहने की नसीहत भी दी।

उन्होंने स्पष्ट रूप से पुलिस पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अपराध से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट और डकैती एक बड़ी समस्या है और सभी पुलिस पदाधिकारी को इस पर मिलकर लगाम लगाना होगा। उन्होंने कहा कि अपराध से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पुलिस महानिदेश कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार पहुंचे और एक निजी वाहन से कटिहार नगर थाना पहुंचे। जैसे ही डीजीपी नगर थाना पहुंचे वैसे ही पूरा थाना डीजीपी साहेब आये डीजीपी साहेब आये के साथ हल्ला हो उठा और सभी पुलिस पदाधिकारी थाने में सतर्क और मुस्तैद हो गए और तुरन्त वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गई । फिर क्या था देखते ही देखते सभी जिले के पुलिस पदाधिकारी 10 मिनट के भीतर नगर थाना पहुंच गए। आरक्षी अधीक्षक भी साथ में मौजूद रहे।

                   बताया जा रहा है की डीजीपी ट्रैन से उतरने के बाद सीधे निजी गाड़ी से नगर थाना पहुँच कर अलग अलग मामले पर जांच शुरू कर दिए।फिलहाल जांच जारी है

Comments are closed.