बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में बढ़ा डेंगू का कहर, जानें क्या हैं इसके लक्षण

421

पटना Live डेस्क। कोरोना के बाद बिहार में डेंगू ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्यों में दर्जनो मरीज डेंगू से ग्रसित पाए जा रहे हैं, जिसका कहर पटना में भी देखने कों मिला है। पीएमसीएच में शुक्रवार को 16 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से सात लोग डेंगू पॉजिटिव पाए गए। डेंगू से पीड़ित तीन लोग पटना से हैं। एक निजी लैब की जांच में बच्चा पॉजिटिव पाया गया है।
पटना में पीएमसीएच, एनएमसीएच के साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल में इस बीमारी का इलाज किया जा रहा है। पटना के शहरी क्षेत्रों बाकरगंज, पटना सिटी, बाजार समिति, दीघा, ट्रांसपोर्ट नगर में डेंगू के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। वहीं, अब शहर के नए इलाके भी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। मछुआ टोली, पुनपुन, गर्दनीबाग, स्लम बस्ती से भी एक-दो डेंगू के मरीज मिलने लगे हैं। इससे बीमारियों का खतरा व दायरा बढ़ने लगा है। इस प्रकार अब तक पटना में कुल 137 डेंगू के मरीज मिल चुके हैं।

डेंगू के लक्षण

डेंगू एडिज एजिप्टाई मच्छर के काटने से होता है
तेज बुखार, बदन दर्द व जोड़ों का दर्द होता है
मरीज के शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं
दांत, मुंह, नाक से खून भी आने लगता है
रक्त की जांच में प्लेटलेट्स एक लाख से कम हो जाता है

Comments are closed.