बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मनु महाराज के साइकिल दस्ते ने किया कमाल, पकड़ में आया शटर काट कर चोरी करने वाला गिरोह

195

पटना Live डेस्क। राजधानी में लगातार जारी चोरी की घटनाओं और सकरी गलियों के मकड़जाल में अपराधियों की धर पकड़ को और कारगर करने की कवायद के तहत एसएसपी मनु महाराज ने राजधानी में साइकिल दस्ता तैनात किया। ताकि शहर की सुरक्षा गलियों तक मे बेहद कारगर की जा सके। चोरों से शहर वासियों के घर को सुरक्षित रखने के लिए एसएसपी मनु महाराज ने साइकिल दस्ता की सक्रियता भी अब देखने को मिल रहा हैं ।

                     आखिरकार इस बहुउद्देशीय पारम्पारिक पेट्रोलिंग व्यवस्था ने मंगलवार को साइकिल दस्ता के सक्रियता से शटर कटवा गिरोह के पांच अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनके कब्जे से पुलिस ने स्टीम कार, लोडेड पिस्टल एवं नगद 5 हजार रूपये बरामद किया हैं। एसएसपी को जैसे ही सूचना मिली की कंकरबाग थाना के सलम 131 के पास कुछ संदिग्ध कार में बैठे हैं एसएसपी ने साइकिल दस्ता एवं कंकडबाग पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।पुलिस वाहन जब तक पहुंचती उससे पहले साइकिल दस्ता घटना स्थल पर पहुंच चुका था। पुलिस को देख अपराधी भागने लगें। पुलिस ने पीछा कर सभी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान संदिग्ध युवकों के पास से एक लोडेड पिस्टल मिला एवं नगद पांच हजार रूपये के साथ लोहे का खंती बरामद हुई ।
पूछताछ में गिरफ्तार बिक्रम कुमार उर्फ मनीष ,कुंदन कुमार ,मुकेश कुमार ,हरिभूषण उर्फ रोहित एवं विवेक कुमार ने बताया कि दुकान लूट करने की योजना थी।

                         एसएसपी मनु महाराज ने बताया की गिरफ्तार सभी शातिर चोर है और शटर तोड़ दुकान लूट करते हैं और रेलवे स्टेशन से आ रहें यात्रियों के साथ लूटपाट मचाते थे।साइकिल दस्ता राजधानी में पुरी तरह से सक्रिय हैं और पुरी रात गस्ती करती हैं ।इसलिए अब गली के रास्ते चोरी,अपराधी नहीं भाग सकते ।

Comments are closed.