बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

पटना में जाम की धक्का-मुक्की भूल जाइए इस सुरंग में घुसते ही मिनटों में पहुंच जाएंगे एयरपोर्ट, भीड़ का तो पता भी नहीं चलेगा

214

पटना Live डेस्क। सीएसबीसी बिहार द्वारा आयोजित ड्राइवर कांस्टेबल पदों के लिए होने वाली परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए निर्देश के अनुसार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा।
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल, बिहार ने विज्ञापन संख्या 05/2019 के अंतर्गत निकले ड्राइवर कांस्टेबल पदों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर/मोबाइल नंबर/डेट ऑफ बर्थ जैसे जो भी डिटेल्स मांगे जाएंगे वो डालने होंगे
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है उन्हें फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट देना है। ये परीक्षा 08 दिसंबर 2021 से शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह गर्वनेंट हाई स्कूल (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाघ पटना 800002 पर आयोजित होगी। परीक्षा के समय और दिन के बारे में जानकारी एडमिट कार्ड पर दी होगी। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन डाउनलोड हो सकते हैं इसके लिए csbc.bih.nic.in पर जाएं।

Comments are closed.